राची (RANCHI) : झारखंड विधानसभा चुनाव में एनडीए और इंडिया गठबंधन ने अपने-अपने संकल्प जारी कर बताया है कि वह चुनाव जीत कर सत्ता में आती है तो कौन से काम को प्रमुखता से करेंगे. देखें तो दोनों गठबंधन ने फ्री की योजनाओं पर जोर दिया है. साथ ही युवाओं को साधने की कोशिश की गई है, बाकि अन्य दोनों गठबंधन के द्वारा दिए गए संकल्प मिलते-जुलते ही है.
सबसे पहले इंडी गठबंधन द्वारा जारी किए गए संकल्प पत्र पर नजर डाल लेते हैं-
- 1932 आधारित खतियान गारंटी.
- सरना धरम कोड लागू किया जाएगा.
- 'मंईयां सम्मान योजना', दिसंबर 2024 से मैया सम्मान योजना के तहत 2,500 रुपये मानदेय दिया जाएगा, जो वर्तमान में 1,000 रुपये है.
- तीसरा है 'सामाजिक न्याय की गारंटी'. एसटी- 28%, एससी- 12%, ओबीसी- 27% आरक्षण.
- चौथा- 'खाद्य सुरक्षा गारंटी'. प्रति व्यक्ति 7 किलो राशन वितरण किया जाएगा.
- पांचवां है- 'रोजगार और स्वास्थ्य सुरक्षा की गारंटी'। (झारखंड के) 10 लाख युवाओं को नौकरी और रोजगार दिया जाएगा, और 15 लाख रुपए तक का स्वास्थ्य बीमा दिया जाएगा.
- छठा वादा है 'शिक्षा की गारंटी'. सातवां वादा है 'किसान कल्याण गारंटी'. एमएसपी को 2,400 रुपये से बढ़ाकर 3,000 रुपये से अधिक किया जाएगा.
एनडीए जारी किए गए संकल्प पत्र पर नजर डाल लेते हैं
- सिर्फ 1 रुपये की स्टांप ड्यूटी से नारी शक्ति को सशक्त बनाया जाएगा.
- गोगो दीदी योजना के तहत महिलाओं को हर महीने 2,100 रुपये मिलेंगे.
- बुजुर्गों, विधवाओं और विकलांगों के लिए 2,500 रुपये तक मासिक पेंशन लागू की जाएगी.
- 1 लाख परिवारों को अपना पक्का घर, मुफ्त बालू और नल कनेक्शन की सौगात दी जाएगी.
- लक्ष्मी जोहार योजना के तहत 500 रुपये में गैस सिलेंडर दिया जाएगा, साल में दो सिलेंडर बिल्कुल मुफ्त दिए जाएंगे.
- 2.87 लाख सरकारी पदों पर निष्पक्ष भर्ती की जाएगी, 5 लाख स्वरोजगार के अवसर दिए जाएंगे.
- मुफ्त शिक्षा सरकारी संस्थानों में बी.एड., नर्सिंग और अन्य व्यावसायिक पाठ्यक्रमों के लिए प्रवेश उपलब्ध होगा.
- आदिवासी संस्कृति को पुनर्स्थापित और बढ़ावा दिया जाएगा.
NDA और इंडी गठबंधन द्वारा जारी घोषणा पत्र में ये है समानता
- घोषणापत्र के मुताबिक बीजेपी महिलाओं के सम्मान के लिए 2100 तो कांग्रेस ने महिलाओं के लिए 2500 की गारंटी की घोषणा की है.
- बीजेपी ने गैस सिलिंडर 500 रुपए और साल में 2 सिलिंडर मुफ्त तो कांग्रेस ने 450 रुपए में गैस सिलिंडर.
- एनडीए ने झारखंड के युवाओं के लिए 5 लाख स्वरोजगार के अवसर सृजन का वादा किया.
- इसके अलावा 2,87,500 सरकारी पदों पर निष्पक्ष और पारदर्शी तरीके से भर्ती सुनिश्चित कर ने कि भाजपा ने घोषणा की.
- कांग्रेस ने 10 लाख नौकरी और रोजगार की.
- धन पर बीजेपी ने 3100 रुपए एमएसपी तो कांग्रेस में 3200 रुपए एमएसपी की घोषणा की है.