धनबाद(DHANBAD):धनबाद कोयलांचल में हाल के दिनों में कोई उद्योग तो नहीं लगे, लेकिन एक उद्योग बहुत तेजी से पनपा, जो रंगदारी उद्योग के नाम से जाना जाने लगा. इस रंगदारी का नया ट्रेन यह डेवलप हुआ है, कि फिलहाल तीस लाख दो और हर महीने 30,000 देना पड़ेगा. जिनको भी धमकी दी जा रही है, उनको कहा जा रहा है कि फिलहाल तीस लाख दे दो और हर एक महीना 30,000 देते रहना, नहीं तो दुर्गापुर भेज दिए जाओगे.
रंगदारी के पैसों को ठिकाने लगाने के लिए करता है कम उम्र का उपयोग
इधर, इसी नए ट्रेंड के बीच धनबाद पुलिस ने प्रिंस खान पर एक और हमला बोला है. प्रिंस खान के लिए रंगदारी वसूलने और लेन-देन करने वाले लगभग 10 लोगों को पुलिस हिरासत में लेकर जिले के विभिन्न थानों में गुपचुप पूछताछ कर रही है. .पकड़े गए लोगों में एक अस्पताल का संचालक, महिला और कई बच्चे शामिल है. पुलिस को सूचना मिली कि हिरासत में लिए गए लोग गैंगस्टर प्रिंस खान के लिए रंगदारी वसूलते थे. बच्चे पैसे इधर से उधर लेकर जाते है अथवा बैंक अकाउंट से ट्रांसफर करते है. अस्पताल का संचालक इस गैंग का लीडर पुलिस की नजरों में है. सूत्रों के अनुसार बुधवार की देर रात पुलिस ने छापेमारी कर कुछ को उठाया , बुधवार की रात छापेमारी के बाद गुरुवार को भी छापेमारी की गई और कुछ लोगों को हिरासत में लिया गया.
दस से पुलिस कर रही पूछताछ
छापेमारी अभी खत्म नहीं हुई है. पुलिस कड़ी से कड़ी जोड़ रही है. प्रिंस खान के लिए काम करने वाले कई लोग अभी टारगेट में है .पुलिस सूत्रों के अनुसार पकड़े गए लोगों ने बताया है कि वह लोग कम उम्र के वैसे लड़कों को चुनते हैं ,जिनका बैंक में खाता हो. उन लड़कों से वह रंगदारी का पैसा एक जगह से दूसरी जगह भेजते हैं. उनके खातों में पैसा जमा करा कर दूसरी जगह ट्रांसफर करते हैं. इसके एवज में उनको पैसा दे दिया जाता है. पुलिस एक तरफ कार्रवाई कर रही है तो दूसरी तरफ रंगदारी मांगने का सिलसिला थमा नहीं है.
एक जेवर कारोबारी से फोन पर मैसेज कर रंगदारी मामले का खुलासा
गुरुवार को धनबाद थाना क्षेत्र के एक जेवर कारोबारी से फोन पर मैसेज कर रंगदारी मामले का खुलासा हुआ है. उससे तीस लाख तत्काल और हर महीने 30,000 देने को कहा गया है. कारोबारी ने पुलिस से शिकायत की है. इस मामले की पुलिस जांच कर रही है. प्रिंस खान फिलहाल देश में नहीं है. वह कहीं किसी खाड़ी देश में छुप कर बैठा है और वहीं से गैंग संचालित कर रहा है. लगातार हमला और धमकियां दिलवा रहा है. पैसा भी बड़ी चालाकी से कारोबारियों से धमका कर वसूल रहा है.
तीस लाख तत्काल और हर महीने 30,000 देने को कहा गया है
हाल के दिनों में अगर बात करें तो रंगदारी के लिए कई जगहों पर फायरिंग कराई गई है. गोविंदपुर के बंटी चौधरी, नया बाजार का लैब,मटकुरिया में पप्पू मंडल, तोपचांची में माही और पंजाब होटल इसमें शामिल है. इसके अलावा कई लोगों को जान भी गंवानी पड़ी है. इनमें मनोज यादव, उपेंद्र सिंह, राज कुमार सिंह का नाम गिना जा सकता है. स्पेयर पार्ट्स व्यवसाई संजीव आनंद ठाकुर और फहीम खान के बेटे इकबाल पर भी हाल के दिनों में फायरिंग कराई गई है. इसके अलावा कई ऐसे लोग हैं, जिन्हें मैसेज भेजकर रंगदारी मांगी गई है. कई लोगों ने तो पुलिस से शिकायत ही नहीं की है. कुल मिलाकर पुलिस के लिए धनबाद के हालात चुनौतीपूर्ण बने हुए हैं.
रिपोर्ट-सत्यभूषण सिंह
4+