TNP Desk : दिल्ली के रामलीला मैदान में आयोजित इंडिया गठबंधन की लोकतंत्र बचाओ महारैली में बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने हुंकार भरते हुए मोदी सरकार पर जमकर निशाना साधा. झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी पर सवाल उठाते हुए तेजस्वी यादव ने कहा कि शेर को पिंजरे में कभी भी ज्यादा देर तक नहीं रख सकते हैं. वो दहाड़कर फिर बाहर आयेगा.
पीएम की रैली चाइनीज माल की तरह
महारैली को संबोधित करते हुए राजद नेता तेजस्वी यादव ने पीएम मोदी पर हमला बोलते हुए कहा कि प्रधानमंत्री की रैली वैसी ही है जैसे चाइनीज माल. ज्यादा दिन तक असर नहीं होता है. उन्होंने कहा कि रामलीला मैदान की भीड़ बता रही है मोदी जिस आंधी से आए थे, उसी तूफान की तरह चले जाएंगे. उन्होंने कहा कि इस देश की जनता मालिक है और आपको तय करना है कि देश के शासन में कौन काम करेगा.
बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने ईवीएम पर भी उठाते हुए कहा कि बीजेपी के लोग नारा लगा रहे हैं अबकी बार 400 पार. उनका मुंह है वो कुछ भी बोलेंगे. वे टारगेट फिक्स कर रहे हैं. ऐसा लगता है कि उनकी पहले से ही ईवीएम में सेटिंग हो चुकी है.
देश में लागू हो चुकी है अघोषित इमरजेंसी
प्रधानमंत्री मोदी पर हमला करते हुए तेजस्वी यादव ने कहा कि देश में अघोषित इमरजेंसी लागू हो चुकी है. केंद्र सरकार ने सबकुछ का निजीकरण कर दिया है. किसान के साथ-साथ युवा भी परेशान हैं, लेकिन पीएम मोदी को किसानों से मिलने का समय नहीं है. देश में सबसे ज्यादा बेरोजगारी है, महंगाई है, गरीबी है, लेकिन प्रधानमंत्री को इन सबपर कोई ध्यान नहीं है. बिहार में जब हमारी सरकार थी तब हमने 17 महीने में 5 लाख नौकरी युवाओं को दिया.
नफरत की राजनीति को खत्म करने की जरूरत
राजद नेता ने कहा कि हमलोगों ने पहली रैली पटना में की. दूसरी मुंबई में की और तीसरी दिल्ली हुई. हमलोग देश के कोने-कोने जा रहा हैं और वहां की जनता से मिल रहे हैं. तेजस्वी यादव ने कहा कि आज हमलोग देश के लोकतंत्र और संविधान को बचाने के लिए इकट्ठा हुए हैं. पूरे देश में भाई को भाई से लड़ाया जा रहा है. नफरत की राजनीति की जा रही है, इसे खत्म करने की जरूरत है.
महारैली में दिग्गज नेता हुए शामिल
इंडिया गठबंधन की लोकतंत्र बचाओ महारैली में झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन, अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल, कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष नेता सोनिया गांधी, कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, प्रियंका गांधी, राहुल गांधी, उद्धव ठाकरे, अखिलेश यादव, सीताराम येचुरी, महबूबा मुफ्ती, फारूक अब्दुल्ला, तेजस्वी यादव सहित कई वरिष्ठ नेता शामिल हुए.
4+