टीएनपी डेस्क (TNP DESK): भारत-पाक के महामुकाबले के लिए फैंस का उत्साह चरम पर है. देशभर में इसका क्रेज सिर चढ़कर बोल रहा है. इसी बीच राजधानी पटना के युवा भारत की जीत की कामना को लेकर सुबह से ही पटना के मंदिरों में हवन पूजन और दुग्धाभिषेक करते नजर आ रहे हैं. वहीं भारत-पाकिस्तान ICC विश्व कप मैच से पहले कुछ प्रशंसकों ने वाराणसी में भी भारत की जीत के लिए गंगा आरती की.
भारतीय क्रिकेट टीम जीत के रथ पर सवार है. टीम इंडिया ने वनडे वर्ल्ड कप 2023 में लगातार दो मैच जीतकर आईसीसी के मेगा टूर्नामेंट में धमाकेदार आगाज किया है. रोहित शर्मा एंड कंपनी का कारवां चेन्नई और दिल्ली के बाद अब अहमदाबाद पहुंच चुका है. जहां टीम इंडिया का सामना पाकिस्तान से होने वाला है. यह मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में दोपहर 2 बजे से खेला जाना है.
दो प्लेयर्स की हो सकती वापसी
बता दें कि आज के मैच में भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज औऱ ओपनर शुभमन गिल की भी वापसी हो सकती है. हालांकि वह आज का मैच खेलेंगे या नहीं इस पर संशय बना हुआ है. लेकिन देखा जाए तो कल वह ग्राउंड में प्रैक्टिस करते हुए दिखे थे. ऐसे में सारे फैन्स यह उम्मीद लगा रहे है कि आज भारतीय टीम में शुभमन गिल की वापसी हो सकती है. वहीं अगर आकड़ों की बात करे तो इस वक्त भारतीय टीम के सबसे महत्वपूर्ण बल्लेबाज शुभमन गिल है. जिनका आज के इस मैच में खेलना काफी महत्वपूर्ण है. आपकों बता दें कि वर्ल्ड के शुरू होने से पहले उन्हें डेंगू हो गया था. जिस वजह से वह पिछले दो मैच नहीं खेल सके थे. अगर शुभमन गिल पूरी तरह फिट रहते है तो आज झारखंड के स्टार ईशान किशन की जगह उन्हें टीम में मौका मिल सकता है.
तो वहीं दूसरी तरफ आज मोहम्मद शिराज की वापसी हो सकती है, बता दें कि आफगानिस्तान के साथ खेले गए मुकाबले में उन्हें बैठा दिया गया था औऱ उनके जगह शार्दूल ठाकुर को जगह दिया गया था. लेकिन संभावना जताई जा रही है कि आज के मैच में वापस से शिराज को प्लेइंग-11 में जगह मिल सकता है.
भारतीय टीम के टॉप 5 खिलाड़ी जो बदल सकते है मैच
वर्ल्ड कप की बात करे तो भारत के कुछ ऐसे टॉप पांच खिलाड़ी है जो अगर क्रिच पर टिक गए तो कभी भी मैच का रूख बदल सकते है. इसका उदाहण भारतीय टीम ने पीछले दो मैचों में दे दिया है. ऑस्ट्रैलिया के साथ खेले गए मुकाबले में जिस प्रकार विराट कोहली औऱ के एल राहुल ने बल्लेबाजी की उसने सारे फैन्स को चौका दिया तो वहीं दूसरे मैच में आफगानिस्तान के खेले गए मुकाबले में कप्तान रोहित शर्मा ने भी अपना जलवा दिखा दिया था. उन्होंने ताबड़ तोड़ बल्लेबाजी करते हुए वर्ल्ड कप से सबसे अधिक रन बनाने का रिकोर्ड अपने नाम कर लिया है. तो वहीं देखे तो भारतीय टीम के एक बल्लेबाज ऐसे है जिन्हे इस टूर्नामेंट में अभी तक परफॉर्म करने का मौका नहीं मिला है. लेकिन अगर उनकी बैटिंग स्किल की बात करे तो सारे टीम के गेंदबाज उनकी बल्लेबाजी से वाकिफ है. जिन्हे भारतीय टीम में हार्दिक पंड्या के नाम से जाना जाता है.
पाकिस्तान के टॉप प्लेयर्स
तो वहीं पाकिस्तान टीम की गेदबाजी की बात करे तो पाकिस्तान टीम के टॉप तीन ऐसे गेंदबाज है जिन्होंने इस टूर्नामेंट में अच्छी प्रदर्शन की है. जिसमें हारिस रऊफ, शाहीन शाह अफरीदी और हसन अली. पाकिस्तान टीम के ये तीनों गेंदबाज काफी घातक साबित हो सकते है. क्योंकि ये सभी लगातार अपने टीम के लिए अच्छे प्रदर्शन कर रहे है. वहीं दूसरी तरफ पाकिस्तान टीम के विकेटकिपर और बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान ने भी पिछले मैच में 199 रन की पाकी खेल के यह साफ तौर पर जाहिर कर दिया है कि पाकिस्तान टीम की तरफ से उन्हें आउट करना काफी मुश्किल हो सकता है.
दोनों टीमों की पॉसिबल प्लेइंग-11
भारत – कप्तान रोहित शर्मा, विराट कोहली, ईशान किशन/शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा, शार्दूल ठाकुर/मोहम्मद शमी, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह औऱ मोहम्मद सिराज
पाकिस्तान- कप्तान बाबर आजम, अब्दुल्लाह शफीक, इमाम-उल-हक/फकर जमान, मोहम्मद रिजवान, सऊद शकील, इफ्तिकार अहमद, मोहम्मद नवाज, शादाब खान, हसन अली, शाहीन शाह अपरीदी और हारिस रऊफ
4+