टीएनपी डेस्क (TNP DESK):-इंडियन प्रीमियर लीग का सीजन कुछ दिनों बाद खत्म हो जाएगा, प्ले ऑफ में पहुंचने वाली टीम भी तय हो गयी है. कौन सी टीम टूर्नामेंट से बाहर का रास्ता देख लिया है. यह आईपीएल के फैंस को पता चल गया है. 22 गज की पट्टी में किस बल्लेबाज ने अभी तक सबसे ज्यादा रन उगले हैं और गेंदबाजों की बेरहम पिटायी की है. इससे बहुत लोग वाकिफ हो चुके हैं, लेकिन इस लिस्ट में अभी नंबर वन कौन चल रहा है और कौन
किसे चुनौती दे रहा है आईए जानते हैं
अभी तक सबसे ज्यादा रन अफ्रीकी प्लेयर फाफ डुप्लेसी ने बनाए हैं , उनके सर पर ही ऑरेंज कैप का ताज सजा हुआ. आरसीबी से खेलते हुए डुप्लेसी ने 14 मैचों में 730 रन बनाए हैं. उनके पीछे दूसरे नंबर पर गुजरात टाइंटस के शुभमन गिल हैं. जो लगातार अपने बल्ले से रनों की बारिश कर रहे हैं . इस बेहतरीन बल्लेबाज ने 14 मैचों में 680 रन बनाए हैं . वही, विराट कोहली शतक जमाने के साथ ही इस लिस्ट में 639 रन के साथ तीसरे नंबर पर काबिज हैं. उन्हें चुनौती शुभमन गिल से मिल रही है, आगे दोनों के बीच दिलचस्प मुकाबला देखने को मिलेगा. सबसे ज्यादा रन बनाने वाले की लिस्ट में चौथे नंबर पर युवा बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल है, जो बड़े-बड़े बल्लेबाजों को अपने बल्ले से चुनौती दे रहें है. उन्होंने 625 रन बनाए और सूची में चौथे नंबर पर हैं . पांचवे स्थान पर डेवोनक कॉन्वे चल रहे हैं, जिन्होंने अभी तक के 585 रन बनाया है.
रिपोर्ट: शिवपूजन सिंह
4+