टीएनपी डेस्क(TNP DESK): श्रीलंका के तीसरे और आखिरी वनडे मुकाबले में क्लीन स्वीप के इरादे से उतरी टीम इंडिया की बल्लेबाजी बेहद ही खास रही. भारतीय टीम की ओर से दो खिलाड़ियों ने शानदार शतक जड़ा. भारतीय टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया. बल्लेबाजी के लिए क्रीज पर शुभमन गिल और रोहित शर्मा पहुंचे. दोनों ने टीम को शानदार शुरुआत दिलाई. वहीं, भारतीय कप्तान रोहित शर्मा 49 गेंदों पर 42 रनों की शानदार पारी खेली. रोहित के आउट होने के बाद कोहली क्रीज पर पहुंचे. कोहली और शुभमन दोनों ने मिलकर श्रीलंका के गेंदबाजों की जमकर पिटाई की.
शुभमन ने बनाया शानदार शतक
ओपनिंग करने आए शुभमन गिल ने अपनी पारी से सभी को खुश किया. शुभमन गिल तीसरे वनडे में 97 गेंदों में 2 छक्के और 14 चौके की मदद से 116 बनाकर आउट हुए. पारी के 34वें ओवर में श्रीलंकाई गेंदबाज रजीथा ने उन्हें बोल्ड कर दिया. हालांकि, गिल के आउट के होने के बाद भी विराट नहीं रुके और श्रीलंकाई गेंदबाजों की पिटाई जारी रखी.
विराट ने बनाए नाबाद 166
रोहित शर्मा के आउट होने के बाद क्रीज पर बैटिंग करने विराट कोहली आए. बता दें कि कोहली पिछले कुछ मैचों से जबरदस्द फार्म में चल रहे हैं. इस मुकाबले में भी उन्होंने अपना फार्म बरकरार रखा. विराट ने इस पारी में नाबाद 166 रन बनाए. इस दौरान उन्होंने 110 गेंदों का सामना किया और 8 छक्के और 13 चौके लगाए.
4+