टीएनपी डेस्क(Tnp desk):-भारतीय टीम को ऑस्ट्रेलिया के हाथों वर्ल्ड कप 2023 फाइनल में हार गयी थी. 6 विकेट से मिली इस शिकस्त के बाद तो पूरे देश के क्रिकेट प्रेमियों में निराशा थी. जबकि, भारत ने पिछले दस मैच में शानदार प्रदर्शन करते हुए जीत दर्ज किया था. ग्रुप मैच में ऑस्ट्रेलिया को भी धूल चटाई थी. हालांकि, इसी को खेल कहते हैं, जहां दिन खराब रहे तो बेहतर से बेहतर टीम को हार का मुंह देखना पड़ता है.
टूटा गया विश्व कप जीतने का सपना
भारतीय टीम की इस हार के बाद देशभर में तो मायूसी थी ही, इसके साथ ही इस पराजय के बाद कप्तान रोहित शर्मा, विराट कोहली और तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज को रोते हुए देखा गया और इनके वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो गए. इस गम को खिलाड़ी भी उस दौरान बर्दाश्त नहीं कर पा रहे थे, क्योंकि क्रिकेट का ये महासंग्राम अब चार साल के बाद आएगा. इस दरम्यान कई खिलाड़ी रिटायर हो जायेंगे. भारत ने कप्तान धोनी की अगुवाई मे 2011 में अपने ही वतन में वर्ल्ड कप जीता था. इसके बाद एकाबार फिर रोहित शर्मा की अगुवाई में जीत की आस सभी ने लगाई थी
स्पिनर अश्विन ने किया खुलासा
भारतीय टीम की हार के बाद ड्रेसिंग रूम का माहौल कैसा था ? और खिलाड़ियों में कैसा रियक्शन और हाव भाव थ. इसे लेकर अनुभवी ऑफ स्पिनर अश्विन ने खुलासा किया. उन्होंने एस बद्रीनाथ के साथ उनके यूट्यूब चैनल पर बातचीत में बताया कि हार के बाद भारतीय खिलाड़ियों का रवैया कैसा था. उन्होंने बताया कि इस पराजय ने सभी को तोड़ दिया था. विराट और रोहित के आंसू गिरते देख उन्हें भी काफी तकलीफ हुई थी
इस दौरान इस फिरकी गेंदबाज ने कप्तान रोहित शर्मा की तारीफ की औऱ शानदार व्यक्ति बताया. उन्होंने कहा कि रोहित शर्मा को टीम में हर व्यक्ति के बारे में पता है और वो जानते हैं कि हम में से सभी लोगों को क्या पसंद और क्या नापसंद हैं. अश्विन को बताया कि रोहित की समझ शानदार है और हरक सदस्य को निजी तौर पर जानने का प्रयास करते हैं. उनकी कोशिश हर व्यक्ति को रणनीति समझाने की होती है. यह भारतीय क्रिकेट में एडवांस स्तर की लीडरशिप है.
4+