टीएनपी डेस्क(TNP DESK): भारत बनाम न्यूजीलैंड के बीच खेले गए टी-20 सीरीज को भारत ने जीत लिया है. बता दें कि सीरीज का पहला मैच बारिश की वजह से नहीं हो पाया था. वहीं, दूसरे मुकाबले में भारत ने न्यूजीलैंड को मात दी थी. वहीं, आज सीरीज का अंतिम मुकाबला बारिश की वजह से टाई रहा. इस टाई के साथ ही भारत ने सीरीज पर कब्जा जमा लिया.
सूर्याकुमार यादव बने प्लेयर ऑफ द सीरीज
इस सीरीज में शानदार बल्लेबाजी करने के लिए भारतीय बल्लेबाज सूर्याकुमार यादव को मैन ऑफ द सीरीज के खिताब से नवाजा गया. सूर्या ने सीरीज के दूसरे मुकाबले में शानदार शतक जड़ा था. उन्होंने 51 गेंदों में नाबाद 111 रन बनाए थे. इस दौरान उन्होंने 7 छक्के और 11 चौके भी जड़े थे. वहीं, शानदार शतक बनाने के लिए उन्हें मैन ऑफ द मैच से सम्मानित भी किया गया था. वहीं, सूर्या ने तीसरे और सीरीज के आखिरी मुकाबले में 13 रन का योगदान दिया.
बारिश के कारण मैच टाई
भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेला गया तीसरा और अंतिम मुकाबला टाई हो गया. दरअसल, पहले इनिंग की बल्लेबाजी पूरी हो गई थी. वहीं, दूसरी इनिंग की बल्लेबाजी के दौरान बारिश आ गई. जिसके बाद डीऐलएस (DLS) नियम से मैच को टाई घोषित कर दिया गया.
4+