रांची(RANCHI): झारखंड की पहचान अबतक नक्सलवाद उग्रवाद और पिछड़ेपन से की जाती है. लेकिन अब अपना झारखंड बदल रहा है तरक्की के राह पर आगे बढ़ रहा है. 23 साल का झारखंड अब विश्व स्तर पर अपनी एक अलग पहचान बना रहा है.इसी का नतीजा है कि झारखंड Women's Asian Hockey Champions Trophy-2023 की मेज़बानजी कर रहा है. झारखंड में छह देश के खिलाड़ी पहुंचे है,इस दौरान तमाम विदेशी खिलाड़ियों को झारखंड काफी पसंद आरहा है.चाहे मौसम हो या टूर्नामेंट के तमाम इंतेजायाम सभी से तमाम खिलाड़ी प्रभावित है.
शुक्रवार का बेसब्री से इंतजार
झारखंड गठन के बाद यह एक अपने आप में गौरव वाला पल है. जब देश में पहली बार Jharkhand Women's Asian Hockey Champions Trophy-2023 का आगाज हुआ तो इसकी मेजबानी करने का मौका झारखंड को मिला.झारखंड के लोगों को बेसब्री से इंतजार भी कल यानि शुक्रवार का है जब मैदान में सभी टीम पहुंचेंगी और भव्य उद्घाटन किया जाएगा.पहला मैच इंडिया और थाईलैंड के बीच खेला जाएगा. मैच के पूर्व भव्य आतिशबाजी और झारखंडी नृत्य और संगीत भी देखने और सुनने का मौका मिलेगा.
विशेष तैयारी पूरी
देश और दुनिया में एक अलग संदेश झारखंड से जा रहा है. जिस तरह का भव्य आयोजन किया गया है. इससे तमाम खिलाड़ी और टीम के पदाधिकारियों को काफी भा रहा है. खुले मीडिया में सभी टीम के कप्तान और अधिकारी यह कहते दिखे की झारखंड में उम्मीद से बढ़ कर सम्मान मिल रहा है.चाहे वह प्रशासनिक की ओर से हो या अन्य सभी उम्मीद से बढ़ कर है. स्टेडियम में भी विशेष तैयारी है.
भारतीय टीम ने की तारीफ
इंडिया टीम की कप्तान ने भी इस आयोजन के लिए हेमंत सोरेन सरकार और तमाम अधिकारियों को सुक्रिया कहा है. प्रेस वार्ता के दौरान भारतीय टीम की कप्तान और कोच ने कहा कि यहाँ का मौसम सबसे अलग है.साथ ही जिस तरह से स्वागत किया गया है यह कभी भुला नहीं पाएंगे. उन्होंने कहा कि यहाँ के तमाम इंतजाम की भी सराहना की है.
छोटे राज्य होने के बावजूद बड़े आयोजन
मालूम हो की मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन भी खुद इस टूर्नामेंट को लेकर उत्साहित है. खुद स्टेडियम में पहुंच कर तैयारियों का जायजा लिया था. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि खिलाड़ी का स्वागत किस तरह से किया जा रहा है यह सभी लोग देख रहे है. झारखंड में ऐसा आयोजन पहली बार किया जा रहा है. छोटे राज्य होने के बावजूद हम पूरे जोश खरोश के साथ लगे हुए है. उम्मीद है कि इसके सफल आयोजन से और भी बड़ा टूर्नामेंट की मेज़बाजी झारखंड करेगा. साथ ही जिस मैच को देखने के लिए हजारों रुपये के टिकट खरदते है लेकिन राज्य में इस टूर्नामेंट देखने के लिए कोई पैसा नहीं लग रहा है.स्टेडियम में मैच के लिए कोई टिकट नहीं है.
4+