Tnp Sports:- रांची में चल रहे चौथे टेस्ट के पहले दिन जिस तरह भारतीय गेंदबाजों ने कहर बरपाया. ऐसा लगा कि ताश के पत्तों की तरह इंग्लिश टीम बिखर जायेगी.
जो रुट की जानदार पारी
लेकिन, इंग्लैंड के अनुभवी बल्लेबाज जो रुट ने एक छोर से मोर्चा संभालते हुए लगातार मेजबान के इरादों पर पानी फेरते रहे . जो रुट ने नाबाद 106 रन की पारी खेली, जो उनकी संक्लपित भरी पारी को दर्शाती है. रुट भारतीय गेंदबाजो का डटकर सामना किया और पिच पर कोई हड़बड़ी नहीं दिखाई. उन्होंने 226 गेंदों का सामना किया, जिसमे 9 चौके की मदद से 106 रन पर नॉट आउट पवैलियन लौटे . इंग्लैंड की टीम पहले दिन के खेल में 7 विकेट पर 306 रन बनाए.
इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी चुनी
रांची के जेएससीए स्टेडियम में इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग का फैसला लिया था. लेकिन, उनका ये दांव गलत साबित होता दिखा. जब टेस्ट करियर के आगाज करने वाले आकाशदीप ने शुरुआत के तीन बैट्समेन को चलता करत दिया .दोनों ओपनर समेत तीन बल्लेबाज 57 रन पर आउट हो गये. रही सही कसर भारतीय स्पिनर्स ने भी पूरा किया . जडेजा और अश्विन की घूमती गेंदों ने लंच तक पांच विकेट 112 रन पर निकल गये थे.
रूट के नाबाद शतक से संभला इंग्लैंड
हालांकि, एक छोर से जमकर खेल रहे रुट ने फिर मोर्चा संभाला और खेल खत्म होने तक इसके बाद दो विकेट ही गिरे, फोक्स और रॉबिंसन का विकेट तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने झटका. डे वन के खेल खत्म होने तक रुट 106 रन के साथ ही रॉबिंसन भी 31 रन बनाकर नाबाद पवैलियन लौटे. अब इन दोनों बल्लेबाजों की कोशिश दूसरे दिन टीम का स्कोर ज्यादा से ज्यादा करने की होगी.
आकाशदीप ने लिए 3 विकेट
इधर, मेहमान इंग्लैंड टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया था. वही, भारत की तरफ से इस मैच में गेदबाज जसप्रीत बुमराह नही खेल रहे है, उनकी जगह आकाशदीप को मौका मिला है. जो खुद को साबित भी करते हुए दिखे पहले दिन 17 ओवर फेंके और 3 विकेट लिए. आपको बता दे पांच टेस्ट मैचों की सीरीज में भारतीय टीम 2-1 से आगे चल रही है. अगर ये टेस्ट जीत लेती है, तो फिर सीरीज भी उसके नाम हो जाएगी.
4+