रांची (TNP Desk) : रांची के जेएससीए स्टेडियम में भारत और इंग्लैंड के बीच पांच टेस्ट मैचों की सीरीज का चौथा टेस्ट मैच 23 फरवरी से शुरू होगा. एक बार फिर अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों से स्टेडियम गुलजार होगा. 27 फरवरी तक चलने वाले टेस्ट मैच की तैयारियां भी अंतिम चरण में है. वहीं खिलाड़ियों के आगमन की तैयारियां भी पूरी हो गयी है. टीम इंडिया और इंग्लैंड टीमों के खिलाड़ी आज दोपहर बाद रांची एयरपोर्ट पर पहुंच जायेगी. दो टीमों के खिलाड़ी अलग-अलग बसों से रेडिशन ब्लू होटल पहुंचेगी. खिलाड़ियों और मैनेजमेंट से जुड़े अधिकारियों के लिए रेडिशन ब्लू होटल में करीब 115 कमरे बुक किये गये हैं. बताया जाता है कि दोनों टीमों के खिलाड़ी जेएससीए स्टेडियम में 21 और 22 फरवरी को मैच प्रैक्टिस करेंगे. दो-दो घंटे का प्रैक्टिस शेड्यूल किया है.
रांची में भारत का रहा है शानदार रिकॉर्ड
रांची के जेएससीए स्टेडियम में भारतीय टीम का शानदार रिकॉर्ड रहा है. अब तक खेले गए दो टेस्ट मैच में भारतीय टीम एक में जीत दर्ज की है, जबकि दूसरा मैच ड्रा रहा था. 2017 में पहला टेस्ट मैच भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच हुआ था. यह मुकाबला ड्रॉ रहा था. वहीं दूसरा मैच अक्टूबर 2019 में खेला गया था. दक्षिण अफ्रिका के खिलाफ खेले गए टेस्ट मैच में भारत ने पारी और 202 रन से जीत दर्ज की थी. अब तीसरा टेस्ट मैच 23 फरवरी 2024 से शुरू हो रहा है. बता दें कि इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में भारत 2-1 से आगे है. 27 को चौथा टेस्ट मैच खत्म होने के बाद दोनों टीमें 28 फरवरी को धर्मशाला के लिए रवाना हो जायेगी. वहां सीरीज का आखिरी मैच 7 से 11 मार्च तक चलेगा.
अधिकतम 6 टिकट ले सकेंगे दर्शक
जेएससीए प्रबंधन के अनुसार अनुसार, एक व्यक्ति को अधिकतम 6 टिकट ही दिए जाएंगे. टिकट लेने के लिए आईडी कार्ड लाना अनिवार्य है. सबसे कम कीमत की टिकट का मूल्य 250 रुपए है, जबकि अधिकतम टिकट एमएस धौनी पेविलियन में (खानपान के साथ) 2500 रुपए में खरीद सकेंगे.
टिकटों की बिक्री आज से शुरू
जेएससीए स्टेडियम में टिकटों की बिक्री आज से शुरू हो गयी है. सुबह 9ः30 बजे काउंटर खोल दिए गए. काउंटर पर लोगों की भीड़ देखी जा रही है. स्टेडियम के वेस्ट गेट में पांच काउंटरों से टिकट की बिक्री शुरू हो गई है. इसमें एक काउंटर महिलाओं के लिए और एक दिव्यांगों के लिए रिजर्व है. दो काउंटरों में ऑनलाइन टिकट बुक कराने वालों को टिकट दिए जाएंगे. सभी काउंटर 27 फरवरी तक खुले रहेंगे. हर दिन भी टिकट खरीदकर क्रिकेट का आनंद लिया जा सकता है. काउंटर हर दिन सुबह 9ः30 से दोपहर 1 बजे और दोपहर 2 से 4ः30 बजे तक काउंटर खुले रहेंगे. 16 फरवरी से ही ऑनलाइन टिकट की बिक्री शुरू हो चुकी है. 23 से 25 फरवरी तक के ऑनलाइन कोटे के अधिकांश टिकट बिक चुके हैं. सबसे ज्यादा 250 रुपए के टिकट की बिक्री हुई है.
जेएससीए में दूसरी बार भारत का इंग्लैंड से होगा सामना
जेएससीए स्टेडियम में दूसरी बार भारत और इंग्लैंड टीम का आमना सामना होगा. इससे पहले इंग्लैंड की टीम भारत के साथ जेएससीए स्टेडियम में एक वनडे मैच खेल चुकी है. यह मैच जनवरी 2013 में खेला गया था. इस मैच में इंग्लैंड 7 विकेट से हरा था.
4+