टीएनपी स्पोर्ट्स (TNP SPORTS): टी- 20 वर्ल्ड कप का आयोजन अमेरिका में हो रहा है. पहली बार इतना बड़ा क्रिकेट आयोजन अमेरिका में हो रहा है. न्यूयॉर्क में बनाए गए नसाऊ काउंटी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम को इस बड़े क्रिकेट महाकुंभ के लिए बनाया गया. साथ ही इसे बनाने में 250 करोड रुपए खर्च की गए है. लेकिन अब इसे तोड़ने की तैयारी की जा रही है.
जानिए क्यों तोड़ा जा रहा है स्टेडियम
बताया जा रहा है कि इस स्टेडियम को 5 महीने में बनाया गया इस स्टेडियम में एक खास बात है.यह स्टेडियम मॉड्यूलर तरीके से बनाया गया था. इसी स्टेडियम में भारत और पाकिस्तान का मैच हुआ जिसमें भारत टीम ने पाकिस्तान पर जीत दर्ज की. जानकारी के अनुसार इस स्टेडियम में अभी तक 8 मैच खेले गए. आपको जानकर आश्चर्य होगा कि यह टेंपररी स्टेडियम बनाया गया था. T20 वर्ल्ड कप चैंपियनशिप के लिए इसे आनन- फानन में बनाया गया. इसमें दर्शकों की क्षमता 30 हजार थी.
बहुत कम बने इस स्टेडियम में रन
ऐसा देखा गया कि इस स्टेडियम में बहुत कम स्कोर हुए. इसके लिए ऑस्ट्रेलिया के एडिलेड से ड्रॉप इन पिच मंगाई गई थी.यह पिच उपयुक्त नहीं नजर आई.इस पर रन बनाना मुश्किल हो गया.अनावश्यक बाउंस भी होने लगे. इस स्टेडियम में अधिकतम 137 रन बनाए गए भारत में यहां पर 110 रन बनाया था.आईसीसी ने पिच की आलोचना की. ताजा जानकारी के अनुसार स्टेडियम हटा के यहां पर लॉन टेनिस स्टेडियम बनेगा. स्थानीय युवाओं को खेल के प्रति प्रोत्साहित करने के लिए यह काम किया जा रहा है.
4+