पुरानी चोट पड़ी भारी, चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर हो गए बुमराह, भारतीय टीम को लगा तगड़ा झटका

टीएनपी डेस्क: कुछ ही दिनों में आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी शुरू होने वाली है. ऐसे में चैंपियंस ट्रॉफी शुरू होने से पहले ही भारतीय टीम को झटका लग गया है. भारतीय टीम के तेज तर्रार गेंदबाज को चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर कर दिया गया है. पुरानी बैक इंजरी के कारण भारत की सिलेक्शन टीम ने जसप्रीत बुमराह को चैंपियंस ट्रॉफी की 15 सदस्यीय टीम से बाहर कर दिया है. अब बुमराह की जगह हर्षित राणा टीम की तरफ से खेलेंगे.
आईसीसी के साथ-साथ इंग्लैंड के खिलाफ खेली जा रही वनडे सीरीज के लिए भी बुमराह का चयन किया गया था. ऐसे में लगातार बुमराह की बैक इंजरी पर नजर रखी जा रही थी. हाल ही में 7 फरवरी को उनकी बैक इंजरी का स्कैन किया गया, जिसमें उन्हें अनफीट घोषित कर दिया गया. ऐसे में अब बुमराह आईसीसी के अलावा वनडे सीरीज से भी बाहर हो गए हैं.
बता दें कि, 19 फरवरी से शुरू हो रही आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी पाकिस्तान व दुबई में खेली जाएगी. भारतीय टीम का फाइनल मैच 9 मार्च को होगा. वहीं, इस के लिए 18 जनवरी को भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने टीम का ऐलान कर दिया था. जिसमें बुमराह को लेकर पहले से ही अटकलें लगाई जा रही थी की उन्हें टीम का हिस्सा नहीं बनाया जाएगा. ऐसे में 11 फरवरी को हुई फाइनल टीम सदस्यों की घोषणा में बुमराह को ड्रॉप कर दिया गया है और उनकी जगह हर्षित राणा को शामिल किया गया है. वहीं, बुमराह के साथ-साथ यशस्वी जायसवाल को भी बाहर कर दिया गया है. यशस्वी की जगह अब वरुण चक्रवती खेलेंगे.
15 सदस्यीय टीम में अब ये हैं शामिल
कैप्टन रोहित शर्मा, उप-कप्तान शुभमन गिल, केएल राहुल, विराट कोहली, हार्दिक पांड्या, हर्षित राणा, वॉशिंगटन सुंदर, ऋषभ पंत, अक्षर पटेल, श्रेयस अय्यर, मोहम्मद शमी, रवींद्र जडेजा, अर्शदीप सिंह, वरुण चक्रवती, कुलदीप यादव.
4+