टीएनपी स्पोर्ट्स (TNP DESK): 2025 में होनें वाले चैंपियंस ट्रॉफी को लेकर भारतीय और पाकिस्तानी क्रिकेट बोर्ड के बीच सहमति बन गई है. भारतीय टीम पाकिस्तान में कोई मैच नहीं खेलेगी और सभी मुकाबले न्यूट्रल वेन्यू पर होंगे. इसके बदले में 2024 से 2027 के दौरान भारत में होने वाले सभी ICC टूर्नामेंट में पाकिस्तान के मैच भी न्यूट्रल स्थानों पर आयोजित किए जाएंगे. इस फैसले पर भारतीय औऱ पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के बीच सहमति बन गई है. आपकों बता दें कि ICC ने पाकिस्तान की कुछ प्रमुख मांगें मानी, जबकि कुछ को खारिज कर दिया है.
पाकिस्तान के इन मांगों को किया गया खारिज
1 मार्च को दुबई में भारत-पाकिस्तान के बीच होगा मुकाबला
बता दें कि अगले साल होने वाले चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी पाकिस्तान कर रही है. जिसमें पाकिस्तान चाहता था कि भारत के मैच पाकिस्तान में ही हों. लेकिन भारत ने पाकिस्तान जाने से साफ तौर पर इनकार कर दिया था, विवाद के समाधान के लिए ICC ने हाइब्रिड मॉडल का प्रस्ताव रखा था, जिसके बाद में दोनों देशों ने स्वीकार कर लिया. वहीं आपकों बता दें कि चैंपियंस ट्रॉफी के दौरान भारत और पाकिस्तान की भिड़ंत 1 मार्च को दुबई में होने की संभावना है. यह मुकाबला टूर्नामेंट के सबसे बड़े आकर्षणों में से एक होगा. इस फैसले से यह स्पष्ट है कि दोनों देशों के बीच क्रिकेटीय संबंधों को बनाए रखने के लिए न्यूट्रल वेन्यू मॉडल पर सहमति बनी है, जिससे आने वाले वर्षों में दोनों देशों के प्रशंसकों को रोमांचक मुकाबले देखने को मिलेंगे.
विमेंस वनडे वर्ल्ड कप और टी-20 टूर्नामेंट भी न्यूट्रल वेन्यू में खेला जाएगा
यह निर्णय भारत में 2025 के विमेंस वनडे वर्ल्ड कप और 2026 में भारत-श्रीलंका में होने वाले टी-20 वर्ल्ड कप पर भी लागू होगा. इन टूर्नामेंटों में पाकिस्तान अपने मुकाबले भारत के बजाय किसी न्यूट्रल वेन्यू पर खेलेगा.
4+