टीएनपी डेस्क(TNP DESK): ओलंपिक पदक विजेता मीराबाई चानू ने कोलंबिया के बोगोटा में विश्व वेटलिफ्टिंग चैंपियनशिप 2022 में फिर से देश का गौरव बढ़ाया है. विश्व वेटलिफ्टिंग चैंपियनशिप में मीराबाई चानू ने सिल्वर मेडल जीता है. मीराबाई ने कुल 200 किग्रा (87 किग्रा स्नैच + 113 किग्रा क्लीन एंड जर्क) उठाया. उनसे ज्यादा चीनी जियांग हुइहुआ (206 किग्रा: 93 + 113) ने छह किग्रा भार उठा कर गोल्ड मेडल जीता. वहीं चीन की ही होउ झिहुआ (198 किग्रा) ने ब्रान्ज़ मेडल अपने नाम किया.
कलाई की समस्या के बावजूद उठाया भार
हालांकि, इस दौरान मीराबाई को कलाई में कुछ समस्या हो गई थी. कलाई की समस्या तब स्पष्ट हो गई जब उन्हें अपने दूसरे क्लीन एंड जर्क प्रयास में ओवरहेड लिफ्ट के साथ संघर्ष करना पड़ा, लेकिन वह तेजी से ठीक हो गईं और 113 किग्रा का सर्वश्रेष्ठ भार उठाया. उन्होंने स्नैच इवेंट में 87 किग्रा का सर्वश्रेष्ठ प्रयास किया था. जिसके बाद मीराबाई ने 113 किग्रा के प्रयास से क्लीन एंड जर्क श्रेणी में सिल्वर मेडल अपने नाम किया. यह मीराबाई का दूसरा विश्व पदक है. इससे पहले उन्होंने 2017 विश्व चैंपियनशिप में 194 किग्रा (85 किग्रा प्लस 109 किग्रा) भार उठाकर स्वर्ण पदक जीता था. वह 2019 संस्करण में चौथे स्थान पर आई थी.
मीराबाई के पास 119 किग्रा में विश्व रिकॉर्ड
ओलंपिक चैंपियन होउ मुकाबले में मेहनत करती दिखीं, उन्होंने स्नैच में 96 किग्रा और क्लीन एंड जर्क में 118 किग्रा के अपने व्यक्तिगत सर्वश्रेष्ठ से काफी कम वजन उठाया. इसमें मीराबाई के पास 119 किग्रा में विश्व रिकॉर्ड है. पेरिस ओलंपिक क्वालीफाइंग सिस्टम के अनुसार, एक वेटलिफ्टर को दो अनिवार्य स्पर्धाओं - 2023 विश्व चैंपियनशिप और 2024 विश्व कप में प्रतिस्पर्धा करने की आवश्यकता है. 2022 विश्व चैंपियनशिप 2024 पेरिस ओलंपिक के लिए पहला क्वालीफाइंग इवेंट है, जहां भारोत्तोलन स्पर्धाओं को टोक्यो खेलों में 14 से घटाकर 10 कर दिया जाएगा.
4+