रांची वनडे में कोहली का तूफ़ान, धमाकेदार शतक जड़ तोड़ा सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड


रांची (RANCHI): जेएससीए इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले गए पहले भारत–दक्षिण अफ्रीका वनडे में टीम इंडिया के सुपरस्टार विराट कोहली ने रिकॉर्डतोड़ बल्लेबाज़ी करते हुए 135 रन की धमाकेदार पारी खेली और पूरा स्टेडियम “कोहली, कोहली!” के नारों से गूंज उठा.
भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी का फैसला किया और शुरुआत भारतीय ओपनरों ने मजबूती से की. कप्तान रोहित शर्मा ने जिम्मेदारी भरी पारी खेलते हुए 57 रन बनाए. रोहित की टाइमिंग और स्ट्रोक प्ले ने भारत को एक मजबूत आधार दिया.
मैच का सबसे बड़ा आकर्षण बने विराट कोहली, जिन्होंने क्लासिक और आक्रामक बल्लेबाज़ी का बेहतरीन मिश्रण पेश किया. कोहली ने 100 रनों का शतक पूरा करने के बाद भी अपना आक्रमण जारी रखा और कुल 135 रन बनाए. अपनी इस यादगार पारी में उन्होंने 11 चौके और 7 छक्के जड़े. जैसे–जैसे उनके बल्ले से रन निकलते गए, रांची की दर्शक दीर्घाएं लगातार उत्साह से गूंजती रहीं.
उन्होंने शतक पूरा करते ही सचिन तेंदुलकर का घर में खेलते हुए सबसे ज्यादा 50+ स्कोर बनाने का विश्व रिकॉर्ड ध्वस्त कर दिया है. सचिन तेंदुलकर ने 58 बार ऐसा किया था, वहीं कोहली ने शतक पूरा करते हुए 59वीं बार घरेलू वनडे में 50+ स्कोर बना लिया है.
दक्षिण अफ्रीकी गेंदबाज़ों ने लाइन और लेंथ में बदलाव कर दबाव बनाने की कोशिश की, लेकिन कोहली आज पूरी तरह लय में थे. रोहित और कोहली की मजबूत साझेदारी ने भारत को बड़े स्कोर की दिशा में पहुंचा दिया.
मैच के बाद कोहली ने कहा कि रांची की पिच बल्लेबाज़ी के लिए बेहतरीन थी और दर्शकों का समर्थन उन्हें लगातार ऊर्जा देता रहा. विराट कोहली की यह 135 रनों की पारी एक बार फिर साबित करती है कि वे आधुनिक क्रिकेट के सबसे भरोसेमंद और बड़े मैच खिलाड़ी क्यों हैं..
रिपोर्ट : रतन वर्मा
4+