100 वें मैच में लौटेगा कोहली का फॉर्म! पाकिस्तान के खिलाफ रहा है शानदार रिकॉर्ड


टीएनपी डेस्क(TNP DESK): एशिया कप की शुरुआत होने जा रही है. ये दुसरा मौका है जब एशिया कप टी-20 फॉर्मैट में हो रहा है. भारत का पहला मैच पाकिस्तान के खिलाफ 28 अगस्त को होना है. यह मैच विराट कोहली के करियर का 100वां टी-20 मैच भी होने वाला है. ऐसे में सभी की उम्मीद होगी कि कोहली इस मैच से अपनी फॉर्म में वापसी करें.
बता दें कि कोहली अपने करियर के सबसे बुरे दौर से गुजर रहे हैं. 2019 के बाद से कोहली के बल्ले से कोई शतक नहीं आया है. ऐसे में उनके लिए वर्ल्डकप से पहले ये एशिया कप खुद को साबित करने का एक अच्छा मौका है.
पाकिस्तान के खिलाफ सबसे ज्यादा रन कोहली के नाम
कोहली के फॉर्म वापसी की उम्मीद इसलिए भी लगाई जा रही है कि पाकिस्तान के खिलाफ कोहली का शानदार रिकॉर्ड है. कोहली ने पाकिस्तान के खिलाफ 8 टी-20 मैचों में 311 रन बनाए हैं. यह किसी भी भारतीय द्वारा पाकिस्तान के खिलाफ सबसे ज्यादा रन है. कोहली के बाद युवराज सिंह का नाम आता हैं जिनके नाम 155 रन दर्ज हैं. कोहली ने मात्र 7 मैचों में ही 311 रन बनाए हैं, इससे समझा जा सकता है कि पाकिस्तान के खिलाफ उन्हें रन बनाना कितना पसंद है.
वसीम अकरम ने कह दी ये बात
पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज वसीम अकरम भी मानते हैं कि कोहली इतने महान बल्लेबाज हैं कि वो कभी भी वापसी कर सकते हैं. साथ ही वो ये भी कहते हैं कि कोहली फॉर्म में वापसी जरूर करें लेकिन पाकिस्तान के खिलाफ ना करें.
4+