टीएनपी डेस्क(TNP DESK): दो बार की ओलंपिक पदक विजेता रही बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु ने मेड्रिड स्पेन मास्टर्स 2023 के फाइनल में जगह बना ली है. उन्होंने सिंगापुर के येओ जिया मिन को हराकर यह स्थान बनाया है.
हैदराबाद की रहने वाली पीवी सिंधु ने अभी तक इस खेल प्रतियोगिता में बेहतरीन प्रदर्शन किया है. 27 वर्षीय पीवी सिंधु ने सिंगापुर की अपनी प्रतिद्वंदी को 24-22, 22-20 से हराकर बहुत करीबी मुकाबला में पराजित कर फाइनल में स्थान बनाया है. सेमीफाइनल का यह मुकाबला लगभग 48 मिनट तक चला.
हम बता दें कि पीवी सिंधु रियो डी जेनेरियो में 2016 ओलंपिक में रजत पदक और टोक्यो 2020 में कांस्य पदक जीता है. फाइनल में उनका मुकाबला स्पेन की शीर्ष वरीयता प्राप्त कैरोलिना मारिन और इंडोनेशिया की ग्रेगोरिया मारिस्का तुनजुंग के बीच दूसरे सेमीफाइनल की विजेता से होगा. उनके प्रशंसक यह उम्मीद कर रहे हैं कि मेड्रिड स्पेन मास्टर्स 2023 का चैंपियन पीवी सिंधु जरूर बनेंगी.
4+