टीएनपी डेस्क (TNP DESK) : वर्ल्ड कप में आज का मैच साउथ अफ्रिका और भारत के बीच खेला गया. जिसमें भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए साउथ अफ्रिका की टीम को 326 रन का टारगेट गिया है. बता दें कि आज के इस मैच में भारतीय टीम के बल्लेबाज और बर्थडे बॉय विराज कोहली ने शांदार शतक लगाया. आपकों बता दें कि विराट कोहली का यह शतक कई मायनों काफी अहम माना जा रहा है. उन्होंने आज के शतक से क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर की बराबरी कर ली है. सचिन के नाम 49 वनडे शतक है. वहीं कोहली के भी अब 49 शतक हो गए हैं. इस मैच में विराट ने कुल पांच बड़े रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए हैं.
बतातें चले की आज के मैच में विराट कोहली 121 गेंदों पर 101 रन बनाकर नाबाद पवैलियन लौटे. उन्होंने अपनी पारी में 10 चौके लगाए है. दरअसल, वनडे फॉर्मेट में सबसे ज्यादा शतक लगाने का रिकॉर्ड पूर्व भारतीय क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर के नाम दर्ज है. सचिन तेंदुलकर ने अपने वनडे करियर में 49 शतक जड़े, लेकिन अब विराट कोहली ने मास्टर ब्लास्टर की बराबरी कर ली है. अब विराट कोहली अगर एक भी शतक इस टूर्नामेंट में लगा देते है तो वे क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर के रिकॉर्ड कोतोड़ कर आगे निकल जाएगें.
खास बात यह है कि विराट ने सचिन से 174 कम इनिंग्स में ही सचिन की बराबर कर ली है. सचिन का 49वां शतक 451वीं पारी में आया था. वहीं विराट का 49वां शतक 277वीं पारी में आया. इस पारी के दौरान विराट ने चार और बड़े रिकॉर्ड अपने नाम किए.
4+