टीएनपी डेस्क(TNP DESK): विश्व के सबसे बड़े अंतरराष्ट्रीय हॉकी स्टेडियम में आज यानी गुरूवार को पहला मैच खेला गया. यह मुकाबला झारखंड बनाम ओडिशा के बीच खेला गया, जिसमें झारखंड ने ओडिशा को 4-0 से हराया. बता दें कि यह स्टेडियम इस्पात नगरी राउरकेला की छेंड़ कॉलोनी में बनाया गया है. यह स्टेडियम आधुनिक सुविधाओं से लैस है. इससे भी खास बात यह है कि जहां ये स्टेडियम बना है वहां पहले राउरकेला नगर निगम कचरा फेंकता था.
विश्वकप पुरुष हॉकी प्रतियोगिता की मैच का भी होगा आयोजन
बता दें कि आने वाले कुछ समय में विश्वकप पुरुष हॉकी प्रतियोगिता का आयोजन ओडिशा में 13 जनवरी से 29 जनवरी तक किया जा रहा है. हॉकी विश्व कप के सभी मैच भुनेश्वर और राउरकेला के बिरसा मुंडा स्टेडियम में आयोजित होंगे. मिली जानकारी के विश्व कप में 16 देशों के बीच कुल 44 मैच खेले जायेंगे. इसमें से 20 मैच बिरसा मुंडा अंतरराष्ट्रीय हॉकी स्टेडियम राउरकेला में आयोजित होंगे.
4+