टीएनपी डेस्क (TNP DESK) : वर्ल्ड कप के बाद अब भारतीय फैंस को आईपीएल का बेसब्री से इंतजार है. इसी बीच मुंबई इंडियंस ने बड़ा फैसला लिया है. दरअसल मुंबई इंडियंस ने रोहित की जगह हार्दिक पंड्या को मुंबई इंडियंस का नया कप्तान बनाया गया है. बता दें कि हार्दिक पहले हाल ही में गुजरात टाइटंस से रिटेन होकर मुंबई इंडियंस आए थे. जिसके बाद आज मुंबई इंडियंस ने प्रेस रिलीज जारी कर इस बात की जानकारी दे दी. हालांकि फ्रेंचाइजी ने रोहित शर्मा की भूमिका अभी तक स्पष्ट नहीं की है.
बता दें कि जब हार्दिक पांड्या को मुंबई इंडियंस की टीम में शामिल किया गया था. तब से चर्चा का बाजार गर्म हो गया था. साथ ही यह कहा जा रहा था कि रोहित की जगह हार्दिक को नया कप्तान बनाया जा सकता है. क्योंकि हार्दिक ने गुरजात टाइटंस की टीम से कप्तानी की है. और अगर वे मुंबई इंडियंस की टीम में शामिल होते है तो वे इस टीम से भी कप्तानी करेंगे. इसी बीच फ्रेंचाइजी ने 15 दिसंबर को यह ऐलान कर दिया कि पंड्या को रोहित शर्मा की जगह टीम का कप्तान बनाया गया है.
बता दें कि रोहित शर्मा की अगुवाई में टीम ने पांच बार आईपीएल का खिताब अपने नाम किया है. टीम ने 2015, 2017, 2019 और 2020 में टीम ने खिताब पर कब्जा जमाया है. इसके साथ ही टीम ने 10 बार प्लेऑफ का टिकट कटाया है.
4+