टीएनपी डेस्क (TNP DESK):-चेन्नई सुपर किंग्स और बेमिसाल कप्तान माही की काबिलियत इस सीजन आईपीएल में दिख गयी है. यह शायद ही बताने की जरुरत पड़े. महज एक जीत दूर धोनी की सेना आईपीएल की चैंपियन बनने से है. चेन्नई सुपर किंग्स 2023 के फाइनल में धमाकेदार अंदाज में एंट्री मारी है. चेपक में खेले गए क्वालिफायर-1 में धोनी की अगुवाई में चेन्नई की टीम जोश से पहले ही लबरेज नजर आ रही थी, और गुजरात टाइंटस के खिलाफ आखिरी तक वह जीत का जज्बा बनाये रखी. गुजरात को माही के धुरंधरों ने रोमांचक मैच में 15 रन से हरा दिया.
दर्शकों को इस मैच में वह सबकुछ दिखा जिसकी उम्मीद और मन कर रहा था. पहले बल्लेबाजी करते हुए चेन्नई ने 173 रन का टारगेट सौंपा, जिसके जवाब में गुजरात टाइंटस की टीम निर्धारित 20 ओवर में 157 रन पर ही सिमट गई.
चेन्नई ने की थी तेज शुरुआत
टॉस गंवाकर पहले बल्लेबाजी करने उतरे चेन्नई के सलामी बल्लेबाज रितुराज गायकवांड और डेवान कॉनवे की जोड़ी ने पहले विकेट लिए 87 रन जोड़े, इससे लगा की टीम एक बड़ा स्कोर बनायेगी। लेकिन, ऐसा नहीं हुआ, किसी भी बल्लेबाज के बल्ले से उतना रन नहीं निकला. अंबाति रायडू ने 9 गेंद पर तेजी से 17 रन जुटाए.लेकिन, पिच पर जम नहीं सके, बाद में जडेजा ने भी 16 गेंद में 22 रन जोड़कर स्कोर सात विकेट पर 172 रन बनाने में मदद की.
गुजरात लक्ष्य से रह गई दूर
चेन्नई के दिए गये लक्ष्य के सामने लगा कि गुजरात टाइटंस आसानी से हासिल कर लेगी. लेकिन, माही के गेंदबाजों ने अपनी लाइन लेंथ और सटीक बॉलिंग से उनके अरमान पूरे नहीं होने दिए. ओपनर रिद्धिमान साह के तौर पर गुजरात को पहला झटका लगा, जब वह महज 12 रन बनाकर पवैलियन चलते बने. हालांकि, टूर्नामेंट में बेहतरीन फॉर्म में चल रहे शुभमन गिल एक छोर से टीम का मोर्चा संभाले रखा और उम्मीदें जिंदा रखी. लेकिन, उनके 42 रन बनाकर आउट होते ही, गुजरात टाइटंस जीत दूर दिखने लगी. नाजुक वक्त पर राशिद खान ने तेज 30 रन जोड़े. लेकिन, वह काफी नहीं था, पूरी टीम निर्धारित ओवर में 157 रन ही बना सकी. इस जीत में सुपर किंग के गेंदबाजों ने बेहतरीन गेंदबाजी का मुजायारा पेश किया. तुषार देशपाण्डे, रविन्द्र जडेजा, दीपक चाहर, महेश तीक्षणा,पथिराना ने दो-दो विकेट झटके.
ये जीत बहुत कुछ कहती है
यह जीत चेन्नई के लिए खास थी, क्योंकि यह पहली बार है कि चेन्नई ने गुजरात के खिलाफ जीत दर्ज की. उसने तीनों मुकाबले सुपर किंग्स से जीते हैं. वही, चेन्नई आईपीएल की पहली टीम है, जो दसवीं बार फाइनल खेलेंगी. अगर वह खिताबी मुकाबला जीतती है, तो पांचवीं बार चैंपियन भी बनेगी और मुंबई इंडियस की बराबरी करेगी. 28 तारीख की शाम अहमदाबाद के नरेन्द्र मोदी स्टेडियम में, चेन्नई के लड़ाके चैंपिंयन बनने के लिए पूरी ताकत और मेहनत झोंक देंगे , क्योंकि यह आखिरी लड़ाई चेन्नई को चैंपियन बनाने की होगी. इसके साथ ही कप्तान धोनी को सौगात देने की होगी. क्योंकि , संभावना जताई जा रही है कि, धोनी का यह आखिरी आईपीएल टूर्नामेंट होगा.
रिपोर्ट-शिवपूजन सिंह
4+