भारत के जीत का सिलसिला जारी,आज भारत कोरिया का करेगी काम तमाम,झारखंड की बेटियों से सभी को उम्मीद


रांची(RANCHI): WOMENS ASIAN CHAMPIONS TROPHY 2023 में भारतीय टीम लय में है. टूर्नामेंट में सबसे अधिक मैच जीतने वाली एक मात्र टीम है. अब तक खेले गए चार मैच में खिलाड़ियों ने जीत का परचम लहराया है.सीधे सीधे अब भारतीय टीम की बेटियों की नजर कप पर है. मरंड गोमके जयपाल सिंह मुंडा स्ट्रोटर्फ स्टेडियम में दर्शकों का हुजूम दोपहर से ही देखने को मिल रहा है. सभी को इंतजार भारतीय टीम के मैच का रहता है. रात आठ बजे जब भारतीय टीम की खिलाड़ी मैदान में उतरेगी और उनके खेल का लुत्फ तमाम दर्शक उठा सकेंगे.
अब तक एक भी मैच में नहीं हुई हार
बता दे कि WOMENS ASIAN CHAMPIONS TROPHY में भारत के सामने दो खतरनाक टीम है. एक जापान और दूसरी कोरिया लेकिन दोनों टीम को भारतीय बेटियों ने रौंद दिया.जिस तरह से तमाम खिलाड़ी लय में दिख रहे है इससे साफ है कि इंडिया की टीम जब कोरिया से मैदान में भिड़ेगी तो उसे भी रौंदते हुए सेमीफाइनल में खेलने की तैयारी में लग जाएगी.अगर बात भारतीय टीम की खिलाड़ियों की करें तो सलीमा टेटे,संगीता कुमारी और वंदना कटारिया काफी आक्रामक दिख रही है.तीनों खिलाड़ियों ने पिछले मैच में बेहतर किया है.
सलीमा और संगीता पर रहेगी नजर
मालूम हो कि भारतीय टीम में तीन झारखंड की खिलाड़ी खेल रही है. इससे दर्शकों में भी उत्साह और अधिक है. एक तो भारतीय टीम की खिलाड़ी दूसरी झारखंडी बेटी तो स्वाभाविक है कि लोगों की भावना खिलाड़ियों से और जुड़ रही है. जब मैदान में खिलाड़ी उतरते है तो मैदान में गूंज भारत माता की जय के बाद सलीमा निक्की और संगीता की सुनाई देती है. हर तरफ स्टैन्ड से तीनों खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाते हुए दर्शक दिखते है.यही कारण है कि सभी खिलाड़ी अपने खेल से दर्शकों का उत्साह और बढ़ा देती है . अब नजर इंडिया की फाइनल पर है कि हम कप अपने नाम करें.
4+