टीएनपी डेस्क(TNP DESK) : भारतीय महिला क्रिकेट टीम का विश्व कप जीतने का सपना एक बार फिर टूट गया. सेमीफाइनल में डिफेंडिंग चैंपियन ऑस्ट्रेलिया ने इंडियन टीम को 5 रनों से हरा दिया.
पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलियाई महिला क्रिकेट टीम ने 172 रन बनाए. टॉस ऑस्ट्रेलियाई टीम ने जीता था. इसके जवाब में भारतीय टीम 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 167 रन ही बना पाई. भारतीय टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर ने 34 गेंदों पर छह चौके और एक छक्के की मदद से 52 रन बनाए वहीं जेमिमा रोड्रिग्स ने 24 गेंदों पर 43 रन की पारी खेली.
5 रन से भारत को हार का मुंह देखना पड़ा
भारतीय पारी की शुरुआत ही अच्छी नहीं रही. इसके पहले तीन विकेट तेजी से गिर गए. कप्तान हरमनप्रीत कौर और जेमिमा रोड्रिग्स ने 69 रनों की साझेदारी निभाई. भारत ने अपनी पारी की शुरुआत तेज की और पहले ओवर में 10 रन बनाए. लेकिन दूसरे ओवर की तीसरी गेंद पर ही शेफाली वर्मा 9 रन बनाकर आउट हो गई. इसके दूसरे ओवर में स्मृति मंधाना भी एलबीडब्ल्यू आउट हो गईं. निर्धारित 20 ओवर में भारतीय टीम 167 रन ही बना पाई है. इस प्रकार 5 रन से भारत को हार का मुंह देखना पड़ा डिफेंडिंग चैंपियन ऑस्ट्रेलिया की टीम सातवीं बार फाइनल में पहुंची है.
4+