टीएनपी डेस्क (TNP DESK) : एशिया कप 2023 को लेकर सारी टीमें पूरी तैयार है. पाकिस्तान, बांग्लादेश औऱ नेपाल अपने टीम की घोषणा कर दी है. इसी बीच भारतीय बोर्ड BCCI ने भी भारतीय टीम का ऐलान कर दिया है. जिसमें जिसमें रोहित शर्मा के हाथ में भारतीय टीम की कमान सौंपी गई है. साथ ही चयनकर्ता ने 18 खिलाड़ियों को एशिया कप के लिए भारतीय टीम में शामिल किया है. वहीं इस कप के लिए भारतीय टीम में युवा खिलाड़ी तिलक वर्मा को भी मौका दिया गया है. साथ ही श्रेयस अय्यर और केएल राहुल को भी शामिल किया गया है. आपको बता दे की एशिया कप 30 अगस्त से शुरू होकर 17 सितंबर तक खेला जाएगा.
केएल राहुल और श्रेयस को मिला मौका
बता दें कि केएल राहुल और श्रेयस अय्यर लंबे समय से चोट के कारण भारतीय टीम से बाहर थे. जिसके बाद लंबे अंतराल के बाद उन्हें जगह दी गई. लेकिन अंतिम सेलेक्शन उनकी फिटनेस पर निर्भर करेगा की वह मैच खेलेंगे या नहीं. जिन 18 खिलाड़ियों को भारतीय टीम में शामिल किया गया है उनमें जसप्रीत बुमराह और प्रसिद्ध कृष्णा की भी वापसी हुई है. यह दोनों भी लंबे समय से चोटिल थे.
एशिया कप के लिए भारतीय टीम
रोहित शर्मा (कप्तान), संजू सैमसन (बैकअप) शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, ईशान किशन, हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा.
एशिया कप में भारतीय टीम का परफॉर्मेस
एशिया कप में भारतीय टीम का प्रदर्शन और टीम के मुकाबले काफी अच्छा है. बता दें कि अब तक एशिया कप के कुल 15 सीजन खेले जा चुके है. जिसमें भारतीय टीम ने 7 बार एशिया कप का खिताब अपने नाम किया है. वहीं दूसरी टीमों पर नजर डाले तो श्रीलंका ने 6 बार, पाकिस्तान 2 बार एशिया कप जीता है.
4+