टीएनपी डेस्क(TNP DESK): पाकिस्तान चाहे लाख कोशिश कर ले या ख्याली पुलाव बना ले. लेकिन भारत अभी कोई भी बाइलैट्रल सीरीज पाक के साथ नहीं खेलने वाली है. BCCI के एक सूत्र के हवाले से इस बारे में बताया गया. इससे पहले, पाकिस्तानी मीडिया में यह खबर थी कि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष नजम सेठी, किसी न्यूट्रल वैन्यू पर पाकिस्तान और भारत के बीच टेस्ट सीरीज कराना चाहते हैं. पीसीबी अध्यक्ष ने इंग्लैंड या फिर ऑस्ट्रेलिया में इस टेस्ट सीरीज को कराने की बात कही थी. सेठी को भरोसा था कि, ऑस्ट्रेलिया में अगर दोनों टीमें खेलती हैं तो वहां पर स्टेडियम के पूरी तरह से भरे रहने की उम्मीद है.
2007 में हुई थी टेस्ट सीरीज
भारत-पाकिस्तान के बीच टेस्ट मैच खेले हुए डेढ़ दशक बीत चुके हैं , भारत-पाके बीच आखिरी टेस्ट सीरीज साल 2007 में खेली गई थी. उस दौरान तीन टेस्ट मैच की सीरीज खेली गयी थी. जिसमें भारत 1-0 से जीत हासिल की थी. दोनों देशों के बीच खेले गए, टेस्ट मैच की बात करें, तो अब तक 15 टेस्ट सीरीज खेली जा चुकी हैं. इन टेस्ट सीरीज में भारत को 4 बार जीत मिली है जबकि पाकिस्तान ने भी 4 टेस्ट सीरीज में जीत दर्ज की है. वहीं 7 सीरीज ड्रॉ रही हैं.
2013 में हुई थी, आखिरी बाइलैट्रल सीरीज
भारत-पाकिस्तान के बीच आखिरी बाइलैट्रल सीरीज जनवरी 2013 में हुई थी. जिसमें तीन वनडे और 2 टी-20 मुकाबले खेले गए थे. इसके बाद भारत-पाक के बीच मुकाबला, सिर्फ मल्टीनेशनल टूर्नामेंट में ही हुआ है.
रिपोर्ट: शिवपूजन सिंह
4+