टीएनपी डेस्क(TNP DESK): टी 20 वर्ल्ड कप के अपने दूसरे मुकाबले में आज भारतीय टीम का मुकाबला नीदरलैंड से होने जा रहा है. ये पहला अंतर्राष्ट्रीय टी-20 मुकाबला है जब भारतीय टीम नीदरलैंड से भिड़ेगी. मैच की बात करें तो टॉस जीतकर भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है.
भारतीय टीम में कोई बदलाव नहीं
टॉस के दौरान भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने बताया कि टीम में कोई बदलाव नहीं किया गया है. पाकिस्तान के विरुद्ध वाली प्लेइंग 11 को ही इस मैच में शामिल किया गया है. भारतीय फैंस इस मैच में भी कोहली से पिछले मैच के जैसे ही पारी की उम्मीद कर रही है. इसके साथ ही रोहित शर्मा और केएल राहुल से भी फैंस को अच्छी पारी की उम्मीद होगी.
नीदरलैंड को कमजोर समझने की गलती नही करेगी भारतीय टीम
नीदरलैंड को वर्ल्ड कप में कमजोर टीम माना जा रहा है. लेकिन, भारतीय टीम को इसे कमजोर समझने की गलती नही करनी चाहिए. क्योंकि इस वर्ल्डकप में लगातार बड़े उलटफेर देखने को मिल रहे हैं. आयरलैंड ने इंग्लैंड को हरा कर बड़ा उलटफेर किया है. ऐसे में भारतीय टीम बिल्कुल भी नीदरलैंड को हल्के में नहीं लेगी.
भारतीय टीम ने का वर्ल्ड कप में ये दूसरा मुकाबला है. पहले मुकाबले में भारतीय टीम ने एक बहुत ही रोमांचक मैच में पाकिस्तान को 4 विकेट से हराया था. उस मैच में विराट कोहली ने शानदार पारी खेली थी.
4+