टीएनपी डेस्क(TNP DESK): भारतीय टीम ने पाकिस्तान को 4 विकेट से हरा दिया. दोनों टीमों के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिली. एक वक्त था जब लग रहा था कि भारतीय टीम की मैच में वापसी मुश्किल है, लेकिन कोहली की शानदार बल्लेबाजी ने इस अनहोनी को होनी कर दिखाया. देश में कल दिवाली मनाई जाएगी, लेकिन आज ही बम पटाखे फूटने शुरू हो गए हैं. कोहली ने भारतीय फैंस को दिवाली का सबसे बढ़िया तोहफा दिया है.
भारतीय टीम की रही खराब शुरुआत
मैच के बारे में बात करें तो भारतीय बल्लेबाजी की शुरुआत अच्छी नहीं रही. महज 10 रन के स्कोर पर भारत के दोनों ओपनर वापस पवेलियन लौट गए. रोहित ने चार रन बनाए वहीं, राहुल भी चार रन ही बना सके. इसके बाद आए सूर्य कुमार यादव और अक्षर पटेल भी कुछ खास नहीं कर सके. इसके बाद हार्दिक पंड्या ने विराट कोहली के साथ बहुत ही महत्वपूर्ण साझेदारी की. पंड्या ने 37 बॉल पर 40 रन बनाए. मैच में कोहली ने कमाल कर दिया. कोहली ने 53 बॉल पर नाबाद 82 रन बनाए, और मैच को जीतकर ही दम लिया.
बता दें कि टॉस जीतकर भारतीय टीम ने पहले फील्डिंग का फैसला किया था, भारतीय टीम का यए फैसला सही साबित हुआ और 100 रन के अंदर ही पाकिस्तान की आधी टीम पवेलियन लौट गई. भारतीय गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया. पाकिस्तान ने 20 ओवर में 159 रन बनाए थे.
4+