टीएनपी स्पोर्ट्स (TNP SPORTS) : हाल ही पाकिस्तान को उन्हीं की सरजमीं पर पहली बार टेस्ट सीरीज हरने वाली बांग्लादेश टीम का 19 सितंबर से भारत के साथ टेस्ट सीरीज खेला जाना है. इसके लिए बांग्लादेश ने अपनी टीम का ऐलान भी कर दिया है. बता दें कि इस टीम की कमान नजमुल हसन शांतो को सौंपी गई है. वहीं इस टीम बांग्लादेश के सबसे अनुभवी खिलाड़ी शाकिब अल हसन को भी मौका दिया गया है. इस टीम में शोरीफुल की जगल जाकिर अली को मौका दिया गया है. बता दें कि पाकिस्तान के खिलाफ वे अपने पहले टेस्ट में ही चोटिल हो गए थे. जिस कारण उन्हें बैठाकर जाकिर अली मौका दिया गया था.
टेस्ट सीरीज के लिए दोनों टीमों का प्लेइंग- 11
बांग्लादेश टीम : नजमुल हुसैन शान्तो (कप्तान), महमुदुल हसन जॉय, जाकिर हसन, शादमान इस्लाम, मोमिनुल हक, मुश्फिकुर रहीम, शाकिब अल हसन, लिट्टन कुमेर दास, मेहदी हसन मिराज, तैजुल इस्लाम, नईम हसन, नाहिद राणा, हसन महमूद, तस्कीन अहमद, सैयद खालिद अहमद और जेकर अली अनिक.
पहले टेस्ट के लिए भारतीय टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, सरफराज खान, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, आकाश दीप, जसप्रीत बुमराह और यश दयाल.
4+