टीएनपी डेस्क(TNP DESK): ओडिशा के दो शहर भुवनेश्वर और राउरकेला में हॉकी विश्व कप की धूम मची हुई है. ओडिशा में भारत समेत विदेशों से भी हॉकी फैंस टूर्नामेंट का मजा लेने पहुंचे हैं. ओडिशा के स्टेडियम से लेकर सड़कों तक हॉकी का क्रेज देखने के मिल रहा है. बड़ी संख्या में दर्शकों के देखकर ऐसा प्रतीत हो रहा है कि मानो हॉकी के दिन फिर से लौट आए हैं.
दोनों स्टेडियम हो जा रहे हाउसफुल
बता दें कि हॉकी विश्व कप का आयोजन ओडिशा के दो शहर राउरकेला और भुवनेश्वर में हो रहा है. इस टूर्नामेंट में फैंस का क्रेज देखकर ऐसा लग रहा कि ये विश्व कप ओडिशा के लिए किस्मत बदलने वाला हो सकता है. भारत में हॉकी का क्रेज फिर से बढ़ने लगा है. स्टेडियम में फैंस जीतेगा भाई जीतेगा इंडिया जीतेगा, चक दे इंडिया जैसे नारों से फैंस भारतीय टीम का हौसला बुलंद कर रहे हैं. स्टेडियम तो हाउसफुल है ही बाहर भी फैंस ढ़ोल नगाड़े के साथ टीम का हौसला बुलंद कर रहे हैं.
भारत बनाम इंग्लैंड मैच रहा था ड्रॉ
दरअसल, रविवार को भारत-इंग्लैंड के बीच खेला गया मैच ड्रॉ रहा था. बता दें कि दोनों टीमें 12 पेनल्टी कॉर्नर के बाद भी गोल नहीं कर सके. वहीं, प्वाइंट टेबल पर दोनों के 4-4 अंक हैं.
4+