टीएनपी स्पोर्ट्स (TNP SPORTS): बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का तीसरा मैच ब्रिस्बेन के गाबा मैदान में खेला जा रहा है. तीसरे टेस्ट के दूसरे दिन ऑस्ट्रेलिया ने भारत के खिलाफ शानदार प्रदर्शन करते हुए 7 विकेट पर 405 रन बना लिए हैं. स्टंप्स तक एलेक्स कैरी 45 और मिचेल स्टार्क 20 रन पर नाबाद लौटे. बता दें कि दूसरे दिन ऑस्ट्रेलिया ने 28/0 से अपनी पारी आगे बढ़ाई. वहीं स्टीव स्मिथ ने 101 और ट्रैविस हेड ने 152 रन की शानदार पारियां खेलीं. दोनों ने चौथे विकेट के लिए 241 रन की महत्वपूर्ण साझेदारी की. जबकि ओपनर उस्मान ख्वाजा ने 21 रन बनाए.
बुमराह ने लिए सबसे ज्यादा विकेट
भारतीय गेंदबाजी में जसप्रीत बुमराह ने सबसे ज्यादा 5 विकेट झटके. मोहम्मद सिराज और नीतीश रेड्डी ने एक-एक विकेट हासिल किया. बारिश के कारण पहले दिन केवल 13.2 ओवर का खेल हो सका था. भारत ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया था.
1-1 की बराबरी पर है ट्रॉफी
बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी अभी 1-1 की बराबरी पर है. भारत ने पहला टेस्ट 295 रन से जीता था, जबकि ऑस्ट्रेलिया ने दूसरा टेस्ट 10 विकेट से अपने नाम किया था. फिलहाल तिसरे मैच में भारत ने टॉस जित कर ऑस्ट्रेलिया को बल्लेबाजी लिए बुलाया था और ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाजों ने अब तक 7 विकेट गवाते हुए 405 रन बोर्ड पर लगा दिए है.
टीमों की प्लेइंग XI
भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, शुभमन गिल, विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, नीतीश रेड्डी, आकाश दीप, जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज.
ऑस्ट्रेलिया: पैट कमिंस (कप्तान), उस्मान ख्वाजा, नाथन मैकस्वीनी, मार्नस लाबुशेन, स्टीव स्मिथ, ट्रैविस हेड, मिचेल मार्श, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), मिचेल स्टार्क, नाथन लायन और जोश हेजलवुड.
4+