टीएनपी डेस्क(TNP DESK): भारतीय टीम के पूर्व कप्तान राहुल द्रविड आज अपना 50वां जन्मदिन मना रहे हैं. राहुल को क्रिकेट जगत में लोग ‘द वॉल’ के नाम से जानते हैं. दरअसल, उनका ये नाम इसलिए पड़ा क्योंकि राहुल क्रीज पर भारतीय टीम के लिए दीवार की तरह खड़े रहते थे. ऐसा कहा जाता था कि राहुल क्रीज की एक तरफ खड़े रह जायेंगे और उन्हें आउट करना काफी मुश्किल होगा. इसी तरह की लगातार कई पारियों के बाद उन्हें ‘द वॉल’ का नाम दिया गया था. आज भारतीय टीम के वॉल अपना 50वां जन्मदिन मना रहे हैं. ऐसे में आज हम उनसे जुड़ी कुछ खास रिकार्ड के बारे में बात करेंगे.
1. राहुल द्रविड के नाम एक खास रिकार्ड दर्ज है उन्होंने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच खेलने वाले सभी टीमों के खिलाफ टेस्ट मुकाबले में सेंचुरी मारी है. वहीं, राहुल ने अपने करियर में 36 शतक और 63 अर्धशतक टेस्ट मुकाबले में लगाया है.
2. इसके अलावा राहुल के पास अपने नाम ‘द वॉल’ के अनुकूल भी एक रिकार्ड है. दरअसल, क्रिकेट जगत में सबसे ज्यादा गेंद खेलने का रिकार्ड भी राहुल द्रविड के नाम ही है. राहुल ने अपने 16 साल के करियर में कुल 31 हजार 258 बॉल खेला किया है. जो अब तक के क्रिकेट इतिहास में किसी भी खिलाड़ी के लिए सबसे ज्यादा है.
3. राहुल द्रविड के पास 200 से ज्यादा कैच लेने का रिकार्ड भी दर्ज है. राहुल द्रविड विकेटकीपिंग के अलावा स्लिप में भी अच्छी फील्डिंग करते थे. ऐसे में दोनों जगह फिल्डिंग करते हुए उन्होंने 164 टेस्ट मैचों में 210 कैच लपके हैं.
4. इसके अलावा राहुल द्रविड के पास वनडे क्रिकेट में भी एक खास रिकार्ड दर्ज है. राहुल द्रविड ने वनडे मैच में सौरभ गांगुली के साथ 318 रनों की साझेदारी की थी. ये कारनामा साल 1999 विश्व कप के दौरान की है. इसके बाद साल 1999 में ही राहुल ने सचिन के साथ 300 रनों की साझेदारी की. ऐसे कई और रिकार्ड राहुल के नाम दर्ज हैं.
4+