टीएनपी डेस्क(TNP DESK): दुनिया के सबसे महान फुटबॉलर रोनाल्डो ने एक बार फिर से इतिहास रच दिया है. रोनाल्डो पांच अलग-अलग वर्ल्ड कप में गोल दागने वाले दुनिया के पहले फुटबॉलर बन गए हैं. ये उपलब्धि उन्होंने पुर्तगाल और घाना के खिलाफ मैच में हासिल की. रोनाल्डो की अगुवाई में पुर्तगाल ने घाना को 3-2 से हरा दिया. पुर्तगाल की ओर से 15 मिनट में 3 गोल दागे गए, इसकी बदौलत पुर्तगाल ने जीत से अपने सफर की शुरुआत की. पुर्तगाल की ओर से कप्तान रोनाल्डो ने 65वें मिनट में पहला गोल दागा. जिसके बाद उनके साथी खिलाड़ी जाओ फेलिक्स ने 78वें और राफेल लियाओ ने 80वें मिनट में गोल दागा. वहीं इसके जवाब में घाना की टीम दो ही गोल दाग सकी. घाना की ओर से कप्तान आंद्रे आयेव ने 73वें और उस्मान बुखारी ने 89वें मिनट में गोल दागे.
बता दें कि पुर्तगाल की जीत का अंतर और ज्यादा हो सकता था. मगर, पुर्तगाल के खिलाड़ियों ने शुरुआती एक घंटे निराश किया. रोनाल्डो भी अपने रंग में नही दिखें. वे कई प्रयासों के बाद जाकर एक गोल दागने में सफल हुए.
नेमार ने बढ़ाई ब्राजील की मुश्किलें
ब्राजील के स्टार फुटबॉलर नेमार ने ब्राजील की मुश्किलें बढ़ा दी हैं. अपना पहला मैच खेल रहे ब्राजील ने सर्बिया को 2-0 से हरा दिया. लेकिन इस मैच में ब्राजील की रीढ़ की हड्डी नेमार चोटिल हो गए. इससे ब्राजील की चिंता बढ़ गई है. ब्राजील की ओर से दोनों गोल रिचलिर्सन ने दागे. नेमार के साथी खिलाड़ियों ने बताया कि नेमार के दाहिने टखने में मोच आ गई है. ऐसे में स्विट्जरलैंड के खिलाफ अपने अगले मैच में नेमार खेल पाएंगे या नहीं, इस पर संशय बना हुआ है.
4+