राजकोट (TNP Desk) : राजकोट में खेले गए तीसरे टेस्ट में भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ सबसे बड़ी जीत हासिल की है. टीम इंडिया ने अंग्रेजों को 434 रनों से रौंद दिया. पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में भारतीय टीम ने 2-1 से बढ़त बना ली है. राजकोट में खेले गए तीसरे टेस्ट के चौथे पारी में टीम इंडिया के आलरांउडर खिलाड़ी रविंद्र जडेजा ने पांच विकेट झटके. भारत ने पहली पारी में 445 रन बनाए थे. इसके बाद 430 रन बनाकर दूसरी पारी घोषित कर दी थी. मुकाबले में भारत ने इंग्लैंड को जीत के लिए 557 रनों का टारगेट दिया था, जिसका पीछा करते हुए इंग्लिश टीम बेबस नजर आई. इंग्लैंड की टीम चौथे दिन के आखिरी सत्र में 122 रनों पर ढेर हो गई. इंग्लैंड की टीम ने पहली पारी में 319 रन ही बना पाई थी. रनों के लिहाज से इंग्लैंड टीम की दूसरी सबसे बड़ी हार है.
भारत ने पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में बनाए 2-1 की बढ़त
इस जीत के साथ ही रोहित ब्रिगेड पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में 2-1 की बढ़त ले ली है. तीसरे टेस्ट में भारत के सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने दोहरा शतक जमाया. उन्होंने नाबाद 214 रन बनाए. वहीं पहली पारी में कप्तान रोहित शर्मा ने 131 रनों की पारी खेली थी. आलराउंडर रवींद्र जडेजा ने भी पहली पारी में 112 रन बनाए थे. टेस्ट सीरीज का चौथा मुकाबला 23 फरवरी से रांची में खेला जाएगा.
भारतीय टीम ने खेली शानदार पारी
भारत की ओर से रवींद्र जडेजा ने सबसे ज्यादा पांच विकेट चटकाए. वहीं कुलदीप यादव को भी दो विकेट हासिल हुआ. चौथे दिन के खेल में भारतीय टीम की शुरुआत शानदार रही. शुभमन गिल और कुलदीप यादव ने मिलकर लगभग एक घंटे तक अंग्रेज गेंदबाजों को परेशान करके रखा. ऐसा लग रहा था कि गिल अपना शतक पूरा कर लेंगे लेकिन कुलदीप यादव के साथ हुई गलतफहमी के चलते वो रनआउट हो गए. गिल ने 151 गेंदों पर 91 रन बनाए, जिसमें 9 चौके और दो छक्के शामिल रहे.
पांचवें विकेट के लिए यशस्वी जायसवाल और सरफराज खान ने की नाबाद 172 रनों की साझेदारी
गिल के आउट होने के बाद यशस्वी जायसवाल क्रीज पर उतरे. जायसवाल तीसरे दिन के खेल में शतक बनाने के बाद रिटायर्ड हर्ट हो गए थे. हालांकि इसी बीच भारत ने कुलदीप यादव का भी विकेट गंवा दिया, जो रेहान अहमद की गेंद पर जो रूट के हाथों लपके गए. इसके बाद यशस्वी जायसवाल और सरफराज खान ने मिलकर भारत को काफी मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया. यशस्वी जायसवाल और सरफराज खान ने मिलकर पांचवें विकेट के लिए नाबाद 172 रनों की साझेदारी की. यशस्वी ने 236 गेंदों पर नाबाद 214 रनों की पारी खेली. यशस्वी ने अपनी पारी में 14 चौके और 12 छक्के लगाए. वहीं शुभमन गिल ने 91 और सरफराज खान ने नाबाद 68 रन बनाए. पांच टेस्ट मैचों की सीरीज का चौथा मुकाबला रांची के जेएससीए स्टेडियम में 23 फरवरी से शुरू होगा. भारत और इंग्लैंड की टीम 20 फरवरी तक पहुंच जायेगी.youth taken hostage in Bengaluru
4+