टीएनपी डेस्क(TNP DESK): भारत बनाम न्यूजीलैंड के बीच कल यानी बुधवार को तीसरा और सीरीज का आखिरी वनडे मुकाबला खेला जाएगा. यह मैच भारतीय टीम के लिए करो या मरो वाला होने वाला है. क्योंकि भारत पहला मुकाबला हार गया था. वहीं, दूसरा मुकाबला बारिश की वजह से रद्द हो गया था. वहीं, अब सीरीज का तीसरा और अंतिम मुकाबला बुधवार को खेला जायेगा. अगर भारतीय टीम को सीरीज बचाना है तो यह मुकाबला हर हाल में जीतना होगा. बता दें कि भारतीय समयानुसार सुबह सात बजे यह मुकाबला खेला जायेगा.
बारिश की वजह से मैच रद्द होने पर क्या होगा
बता दें कि अगर कल भारत मुकाबला हार जाता है तो न्यूजीलैंड सीरीज 2-0 से जीत जायेगी. वहीं, अगर कल भारतीय टीम जीत जाती है तो सीरीज 1-1 से ड्रा हो जायेगा. ऐसे में सीरीज किसी भी हाल में भारतीय नहीं जीत सकती है. वहीं, अगर बारिश की वजह से मैच रद्द होता है तब भी न्यूजीलैंड सीरीज जीत जायेगी. क्योंकि सीरीज के लिए कोई रिजर्व डे नहीं रखा गया है.
सैमसन को मिल सकता है मौका
भारतीय टीम के स्टार विकेटकिपर बल्लेबाज संजू सैमसन पिछले मुकाबले में नहीं खेले थे. जिसके बाद संजू के फैंस ने पूरी टीम और बीसीसीआई को ट्रोल किया था. हालांकि, संजू को नहीं खिलाने के जवाब में शिखर धवन ने कहा था कि वो एक अतिरिक्त गेंदबाज खिलाना चाहते थे इसलिए सैमसन को बाहर रखा गया था. हालांकि, ट्रोल के बाद ऐसा प्रतीत होता है कि आखिरी मुकाबले में सैमसन को जगह मिलना लगभग तय है. अब देखना ये है कि किसकी जगह पर संजू को खिलाया जायेगा.
पंत का खराब फार्म जारी
बता दें कि भारतीय टीम के विकेटकिपर बल्लेबाज ऋषभ पंत काफी लंबे समय से खराब फार्म से गुजर रहे हैं. ऐसे में फैंस को काफी नाराजगी है कि सैमसन की जगह पंत को लगातार मौका दिया जा रहा है. फैंस पंत की फिटनेस को लेकर भी सवाल कर रहे हैं. उनका पेट निकला हुआ फोटो खुब वायरल हो रहा है. ऐसे में देखना होगा कि पंत आखिरी मुकाबला खेलते हैं या उनकी जगह सैमसन को मौका मिलेगा.
भारतीय टीम इस प्रकार
भारतीय टीम : शिखर धवन (c), शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (w), दीपक हुड्डा, वाशिंगटन सुंदर, दीपक चाहर, उमरान मलिक, अर्शदीप सिंह, युजवेंद्र चहल, संजू सैमसन, कुलदीप यादव, शार्दुल ठाकुर
4+