टीएनपी डेस्क(TNP DESK): भारतीय टीम के पर्व कप्तान और बीसीसीआई के पूर्व अध्यक्ष सौरव गांगुली को Z कैटेगरी की सुरक्षा मुहैया करायी जाएगी. अभी तक बाएं हाथ के इस पूर्व धुरंधर बल्लेबाज को Y कैटेगरी की सुरक्षा उपलब्ध करायी जाती थी. पश्चिम बंगाल सरकार ने प्रशासनिक समीक्षा के बाद गांगुली की सुरक्षा बढ़ाने का फैसला लिया.
कोलकाता पुलिस को सुरक्षा बढ़ाने का आदेश
ऐसा कहा जा रहा है कि वीवीआईपी की सुरक्षा की जिम्मेदारी में रहनेवाले कोलकाता पुलिस के स्पेशल ब्रांच द्वारा इसकी समीक्षा के बाद, इस बारे में राज्य सरकार को रिपोर्ट दी गयी थी. जिसके बाद सरकार ने इस बारे में फैसला लेकर कोलकाता पुलिस को सौरभ गांगुली की सुरक्षा बढ़ाने का आदेश दिया .
अब घर पर रहेंगे दो विशेष सुरक्षा अधिकारी
Z कैटेगरी की सुरक्षा मिलने के बाद सौरभ गांगुली के घर पर अब हर समय दो विशेष सुरक्षा अधिकारी मौजूद रहेंगे. घरों में सुरक्षाकर्मियों की संख्या में भी इजाफा किया जाएगा. गांगुली के साथ हमेशा एक एस्कॉर्ट कार रहेगी, वह जहां भी जायेंगे उनके साथ सुरक्षा अधिकारियों की गाड़ी भी जाएगी. आपको बता दें कि टीम इंडिया के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली अभी आईपीएल 2023 में व्यस्त चल रहे हैं. फिलहाल, वो दिल्ली कैपिटल्स के साथ बतौर डॉयरेक्टर ऑफ क्रिकेट के रुप में जुड़े हुए हैं .
रिपोर्ट: शिवपूजन सिंह
4+