रांची(RANCHI): इंडिया और न्यूजीलैंड के बीच आज JSCA स्टेडियम में मुकाबला शाम सात बजे से शुरू होगा. इस टी 20 मैच को लेकर खेल प्रेमियों में उत्साह है. खुद इस मैच के गवाह झारखंड के लाल महेंद्र सिंह धोनी भी बनेंगे. मैच की तैयारी पूरी कर ली गई है. ODI की तरह टी 20 में भी भारत न्यूजीलैंड को धूल चाटने के लिए तैयार है. दोनों टीम ने अभ्यास के दौरान जमकर पसीना बहाया है. इंडिया टीम के कप्तान को धोनी ने कई टिप्स दिया है.
बता दें कि दोनों टीम बुधवार शाम रांची पहुंच गई थी. जहां सभी प्लेयर होटल में आराम कर रहे थे तो वहीं हार्दिक पाण्ड्य महेंद्र सिंह धोनी से मिलने उनके घर पहुंच गए. इस दौरान महेंद्र सिंह धोनी ने पाण्ड्य को कई दिशा निर्देश दिया. रांची के jsca स्टेडियम के पिच के बारे में बताया. इसके अलावा जब गुरुवार को टीम इंडिया अभ्यास कर रही थी तब फिर महेंद्र सिंह धोनी अचानक स्टेडियम पहुंचे. यहाँ सभी खिलाड़ियों के साथ घंटों वक्त बिताया. सभी खिलाड़ियों को बेहतर करने के कई टिप्स दिया है. महेंद्र सिंह धोनी ने खिलाड़ियों को समझाया की कैसे मैच को अपने झोली में डालना है. अब शाम में मैच खेला जाएगा. इंडिया टीम काफी उत्साहित होकर मैदान में उतरेगी. एक तरह हजारों फैंस और धोनी खुद मौजूद रहेंगे. तो टीम के पास आत्मविश्वास दोगुना रहेगा.
4+