Commonwealth Games 2022: भारत को मिला पहला पदक, संकेत ने जीता सिल्वर


टीएनपी डेस्क(TNP DESK): कॉमनवेल्थ गेम्स में भारत को पहला पदक मिल गया है. वेटलिफ्टर संकेत महादेव सरगर ने भारत को पहला मेडल दिलाया. उन्होंने मेन्स के 55 किग्रा इवेंट में सिल्वर मेडल जीता.
बता दें कि इंग्लैंड के बर्मिंघम में 22वें कॉमनवेल्थ का आगाज हो चुका है. आज इस आयोजन का दूसरा दिन था. दूसरे दिन भारत के लिए सही रहा और संकेत महादेव सरगर ने भारत को मेडल दिलाया. संकेत सरगर ने 55 किग्रा इवेंट में दो राउंड के 6 अटेंप में अपनी पूरी ताकत झोंक दी. उन्होंने कुल 248 किग्रा वजन उठाया.
चोटिल होने से गोल्ड से चुके
बता दें कि संकेत महादेव सरगर महाराष्ट्र के सांगली के रहने वाले हैं. उन्होंने कॉमनवेल्थ गेम्स में शानदार खेल दिखाया और सिर्फ पदक ही नहीं जीता, बल्कि लोगों को भी अपना मुरीद बना लिया. संकेत ने पहले राउन्ड यानि कि स्नैच में बेस्ट 113 किग्रा भार उठाया. वहीं दूसरे राउन्ड यानी क्लीन एंड जर्क में 135 किग्रा भार उठाया. इसके बाद दूसरे राउन्ड में ही संकेत 139 किग्रा उठाना छह रहे थे. उन्होंने अटेंप लिया. मगर, वे उठा नहीं पाए और वे चोटिल हो गए. मेडिकल टीम ने उनका इलाज किया और इसके बाद उन्होंने फिर से अटेंप लिया. मगर, वे फिर से नाकाम रहे और चोटिल हो गए. इस तरह उन्हें सिल्वर मेडल से ही संतोष करना पड़ा.
4+