टीएनपी डेस्क (TNP DESK) : देश में पहली बार वीमेंस एशियन हॉकी चैंपियंस ट्रॉफी का आयोजन होने वाला है. जिसकी मेजबानी करने का मौका झारखंड को भी दिया गया है. रांची के मोरहाबादी स्थित एस्ट्रोटर्स स्टेडियम में 27 अक्टूबर से 5 नवंबर तक खेला जाएगा. यानि आज से ठीक 2 दिन बाद इसकी शुरुआत हो जाएगी. वहीं राजधानी में टीम सहित अन्य देश विदेश के टीम का आगमन शुरू हो गया है. खिलाड़ियों के आगमन को लेकर सारी जरूरी तैयारियां पूरी कर ली गई है. बता दें कि मैच में एशिया की टॉप 6 टीमें मेजबान भारत के साथ जापान, चीन, कोरिया, मलेशिया और थाईलैंड भाग ले रही हैं. इससे पहले रविवार को जापान की टीम रांची पहुंची थी.
चाइना की टीम पहुंची रांची
इस दौरान सभी खिलाड़ियों का झारखंडी संस्कृति और परंपरा के अनुरूप भव्य स्वागत किया गया. वहीं खिलाड़ियों को रिसीव करने के लिए एयरपोर्ट झारखण्ड हॉकी के पदाधिकारी और सिटी एसपी पहुंचे. वहीं थाईलैंड की टीम मंगलवार को रांची पहुंची .अब वूमेन हॉकी एशियन चैंपियनशिप में शामिल होने चाइना की टीम आज रांची पहुंची है. जहां हवाई अड्डा में झारखंड हॉकी की तरफ से चाइना की टीम का भव्य स्वागत किया गया.
होम ग्राउंड पर झारखंड की बेटी
बता दें कि इस चैपियिंस ट्राफी के लिए जारखंड की तीन बेटियां संगीत, सलीमा और निक्की को शामिल किया गया है. ऐसे में उनके लिए यह पल काफी खास माना जा रहा है. क्योंकि ये तीनो खिलाड़ी पहली बार अपने होम ग्राउंड में अंतराष्ट्रीय मैच खेलेंगी. तो वहीं दर्शकों के लिए भी यह काफी अलग होगा कि जिन्हें वह टीवी में खेलते हुए देखते थे उन्हें वह अपने सामने खेलते हुए देखेंगे.
निशुल्क मैच देख पाएंगे दर्शक
वहीं आपको बता दें कि इस पहले अंतरराष्ट्रीय मैच में कोई शुल्क नहीं लगेगा. इसका मतलब आपको मैच देखने के लिए कोई पैसा देने की जरूरत नहीं होगी. गेट नंबर तीन और चार से दर्शकों को निशुल्क प्रवेश मिलेगा यह प्रवेश पहले आओ, पहले पाओ की तर्ज पर होगा.
4+