चैंपियंस ट्रॉफी 2025 आज, भारत के शेरों से न्यूजीलैंड का होगा मुकाबला, भारत का पलड़ा भारी

टीएनपी डेस्क: आज पूरे भारत की निगाहें भारतीय क्रिकेट टीम पर रहेंगी. क्योंकि, आज दुबई के इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में भारतीय टीम न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के साथ ग्राउन्ड में भिड़ने वाली है. आज दोनों टीमों के बीच फाइनल मैच होने वाला है. ICC चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के वर्तमान सेशन का यह फाइनल मैच है. भारतीय टीम ने इस टूर्नामेंट के सभी मैचों में शानदार जीत हासिल की है. इसलिए क्रिकेट विश्लेषण को और प्रशंसकों का यह मानना है कि फाइनल मैच भारत ही जीतेगा. भारतीय टीम का पलड़ा भारी लग रहा है. वैसे न्यूजीलैंड की टीम भी पूरी तैयारी कर रही है. भारतीय समय के अनुसार रविवार दोपहर 2.30 बजे से खेल शुरू होगा.
भारतीय क्रिकेट टीम के बारे में जान लीजिए
भारत ने टूर्नामेंट में एक भी मैच नहीं हारा है. सभी के सभी मैच उसने जीते हैं. भारत तीसरी बार चैंपियंस ट्रॉफी खिताब जीतने की दहलीज पर खड़ा है. अगर उसने यह फाइनल मैच जीता तो यह रिकॉर्ड होगा. सर्वाधिक तीन बार आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी जीतने वाला भारत के नाम यह रिकॉर्ड होगा.
वहीं, न्यूजीलैंड की टीम भी मजबूत है. कीवी टीम ने सेमीफाइनल में साउथ अफ्रीका को 50 रन से हराया. इस टीम के विलियमसन और रचित रविंद्र टीम की ताकत हैं. लेकिन चैंपियंस ट्रॉफी में भारतीय टीम के बल्लेबाजों का दबदबा अधिक दिख रहा है. विराट कोहली, शुभमन गिल, श्रीयस अय्यर लगातार बल्ले से रन बरसा रहे हैं. गेंदबाजी में मोहम्मद शमी, अक्षर पटेल, रविंद्र जडेजा, वरुण चक्रवर्ती कुलदीप सभी फॉर्म में है.
दुबई में खेले जा रहे हैं इस फाइनल मैच को देखने के लिए बड़ी संख्या में भारत से भी खेल प्रशासक वहां पहुंचे हैं. मालूम हो कि इस चैंपियन ट्रॉफी की मेजबानी पाकिस्तान कर रहा है. लेकिन वह ग्रुप मैच में ही हार कर टूर्नामेंट से बाहर हो गया है.
4+