चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए BCCI ने किया भारतीय टीम का एलान, एक साल बाद होगी शमी की वापसी, गिल बनाए गए उप-कप्तान

टीएनपी डेस्क: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 व इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने टीम का ऐलान कर दिया है. प्लेयर्स के नाम की घोषणा चीफ सेलेक्टर अजित अगरकर और कप्तान रोहित शर्मा ने मुंबई वानखेड़े स्टेडियम में की. अगले महीने 19 फरवरी से शुरू हो रही चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भारतीय टीम की कमान रोहित शर्मा संभालेंगे. वहीं, शुभमन गिल को उप-कप्तान बनाया गया है. टीम में 1 साल बाद धाकड़ तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी वापस लौट रहे हैं. वहीं, चोट के बाद भी जसप्रीत बुमराह को टीम में शामिल किया गया है.
अगले महीने 19 फरवरी से शुरू हो रही चैंपियंस ट्रॉफी यूएई और पाकिस्तान में आयोजित होने वाली है. हालांकि, भारतीय टीम सभी मैच दुबई में खलेगी. वहीं, दुबई में भारतीय टीम का पाकिस्तान से मुकाबला 23 फरवरी को होगा.
15 सदस्यीय टीम में ये हैं शामिल
कैप्टन रोहित शर्मा, उप-कप्तान शुभमन गिल, केएल राहुल, विराट कोहली, हार्दिक पांड्या, जसप्रीत बुमराह, वॉशिंगटन सुंदर, ऋषभ पंत, अक्षर पटेल, श्रेयस अय्यर, मोहम्मद शमी, रवींद्र जडेजा, अर्शदीप सिंह, यशस्वी जायसवाल, कुलदीप यादव.
वनडे सीरीज के लिए टीम में इन्हें दिया गया है जगह
वहीं, इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम में रोहित शर्मा, विराट कोहली, केएल राहुल, शुभमन गिल, हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, श्रेयस अय्यर, जसप्रीत बुमराह, कुलदीप यादव, ऋषभ पंत, रवींद्र जडेजा, यशस्वी जायसवाल, अर्शदीप सिंह, वॉशिंगटन सुंदर और मोहम्मद शमी को शामिल किया गया है.
बता दें कि, चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भारतीय टीम का पहला मुकाबला बांग्लादेश के साथ 20 फरवरी को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में होगा. वहीं, 23 फरवरी को दूसरा मुकाबला पाकिस्तान के साथ और 2 मार्च को तीसरा मुकाबला न्यूजीलैंड के साथ होगा. 12 साल पहले भारतीय टीम ने साल 2013 में इंग्लैंड को हराकर चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब जीता था. ऐसे में इस साल चैंपियंस ट्रॉफी के 12 साल के सूखे को खत्म करने के लिए भारतीय टीम मैदान पर उतरने वाली है.
4+