टीएनपी डेस्क (TNP DESK) : आज एशिया कप सुपर-4 का चौथा मुकाबला भारत और श्रीलंका के बीच खेला जाना है. मुकाबला कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में भारतीय समय के मुताबिक दोपहर 3:00 बजे से शुरू होगा. बता दें कि सुपर-4 में पाकिस्तान से बड़ी जीत के बाद आज भारत का दूसरा मैच श्रीलंका के साथ खेला जाना है. अगर आज भी भारतीय टीम यह मैच जीत जाती है तो सुपर-4 के पॉइंट्स टेबल के टॉप पर पहुंच जाएगी.
शुभमन गिल और विराट कोहली हो सकते है बाहर
मिली जानकारी के अनुसार आज के मैच में शुभमन गिल औऱ विराट कोहली बाहर हो सकते है. ऐसा इस लिए क्योंकि पाकिस्तान से बेहतरीन जीत के बाद भारतीय टीम का रन रेट काफी ज्यादा हो गया है और पिछले तीन दीनों से भारतीय टीम के खिलाड़ी लगातार खेल रहे है. पहले रविवार को पाकिस्तान के साथ मैच खेला गया जिसके बाद बारिश के कारण वापस से कल खेला गया. जिस वजह से कई खिलाड़ीयों को चोट भी आई है. हालांकि यह अनुमान लगाया जा रहा है इस पे आधिकारिक रूप से पूष्टि नहीं हुई है.
बारिश की 84 फीसदी संभावना
भारत और श्रीलंका के बीच खेले जाने वाले मुकाबले में बारिश की पूरी संभावना है. वेदर डॉट कॉम के अनुसार, मंगलवार यानी आज कोलंबो में बारिश होने की 84 फीसदी संभावना है. साथ ही तापमान 24 से 30 डिग्री सेल्सियस रहेगा.
दोनों टीमों की पॉसिबल प्लेइंग-11
भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल (विकेटकीपर), ईशान किशन/श्रेयस अय्यर, हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा, जसप्रीत बुमराह, शार्दूल ठाकुर, मोहम्मद सिराज और कुलदीप यादव.
श्रीलंका: दसुन शनाका (कप्तान), पथुम निसांका, दिमुथ करुणारत्ने, कुसल मेंडिस (विकेटकीपर), सदीरा समरविक्रमा, चरिथ असालंका, धनंजय डी सिल्वा, दुनिथ वेलाल्गे, महीश तीक्षणा, मथीश पथिराना और कसुन रजिथा.
4+