टीएनपी स्पोर्ट्स (TNP SPORTS) : एडिलेड में जारी बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के दूसरे टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया ने अपनी पहली पारी में 337 रन बनाकर भारत पर 157 रनों की बढ़त हासिल कर ली है. कंगारुओं की तरफ से ट्रैविस हेड ने 140 रन और मार्नस लाबुशेन ने 64 रनों की बेहतरीन पारी खेली है. ऑस्ट्रेलिया ने शनिवार सुबह 86/1 के स्कोर से अपनी पारी को आगे बढ़ाया था. लेकिन पूरी टीम 337 रन बनाकर ऑलआउट हो गई. फिलहाल तीसरे दिन का खेल भारतीय बल्लेबाजों के लिए चुनौतीपूर्ण रहने वाला है, क्योंकि टीम को बढ़त को खत्म कर वापसी का रास्ता बनाना होगा.
पहली पारी में 180 रन पर सिमट गई थी टीम इंडिया
इससे पहले शुक्रवार को भारतीय टीम अपनी पहली पारी में 180 रन पर सिमट गई थी. भारतीय गेंदबाजों में जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए 4-4 विकेट चटकाए. जबकि रविचंद्रन अश्विन और नीतीश रेड्डी ने एक-एक विकेट लिया.
दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन
भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, शुभमन गिल, विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), नीतीश रेड्डी, रविचंद्रन अश्विन, हर्षित राणा, जसप्रीत बुमराह (उप-कप्तान), मोहम्मद सिराज.
ऑस्ट्रेलिया: पैट कमिंस (कप्तान), नाथन मैकस्वीनी, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, स्टीव स्मिथ, ट्रैविस हेड, मिचेल मार्श, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), मिचेल स्टार्क, नाथन लायन, स्कॉट बोलैंड.
4+