टी-20 वर्ल्डकप: ऑस्ट्रेलिया ने श्रीलंका को 7 विकेट से हराया, डेविड वार्नर लौटे फॉर्म में


टीएनपी डेस्क(TNP DESK) : टी 20 वर्ल्डकप में गुरुवार को खेले गए मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने श्रीलंका को 7 विकेट से हराकर अपना विजय रथ जारी रखा है. इस जीत से भी ज्यादा ऑस्ट्रेलिया टीम को इस बात से खुशी मिली होगी कि उनके सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर फॉर्म में लौट आए हैं. डेविड वार्नर से इस मुकाबले में शानदार 42 गेंदों पर 65 रनों की पारी खेली. टॉस जीतकर फिल्डिंग करने का फैसला ऑस्ट्रेलिया के लिए सही साबित हुआ. उन्होंने श्रीलंका को 154 के स्कोर पर ही रोक दिया. श्रीलंका की ओर से सबसे ज्यादा कुशल परेरा और चरिथ असलंका ने बनाए. दोनों ही बल्लेबाजों ने 35 रनों की पारी खेली. ऑस्ट्रेलिया की ओर से एडम जैम्पा ने शानदार गेंदबाजी की. जैम्पा ने अपने 4 ओवरों में मात्र 12 रन देकर 2 विकेट अपने नाम किया. 155 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलिया टीम ने 17वे ओवर में ही लक्ष्य को हासिल कर लिया. शानदार गेंदबाजी के लिए एडम जैम्पा को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया.
पाकिस्तान का मुकाबला अफगानिस्तान से
वर्ल्डकप के अगले मुकाबले में पाकिस्तान का मुकाबला अफगानिस्तान से होगा. पाकिस्तान ने अपने शुरुआती दोनो मुकाबले में भारत और न्यूजीलैंड को हराया है तो वहीं अफगानिस्तान ने अपने पहले मुकाबले में स्कॉटलैंड को 130 रनों के बहुत बड़े अंतर से हराया है. दोनों टीमों के प्रदर्शन की बात करें तो दर्शकों को एक रोमांचक मुकाबला देखने को मिल सकता है.
4+