भारतीय कप्तान मिताली राज ने संन्यास का किया एलान, ट्विटर पर किया लंबा-चौड़ा पोस्ट


टीएनपी डेस्क(TNP DESK): भारतीय महिला क्रिकेट की कप्तान मिताली राज ने संन्यास की घोषणा कर दी है. उन्होंने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट के सभी फॉर्मैट से सन्यास ले लिया है. अपने दो दशक के लंबे कैरियर में मिताली ने भारतीय महिला क्रिकेट को ऊंचाइयों पर पहुंचाया है. 39 वर्षीय मिताली का 23 सालों का क्रिकेट सफर रहा.
मिताली ने ट्विटर पर पोस्ट कर अपने संन्यास की घोषणा की. उन्होंने लिखा कि मैं छोटी बच्ची थी जब मैंने ब्लू जर्सी पहन कर देश के लिए खेलने आई. ये मेरे लिए सबसे बड़ा सम्मान था. यह सफर काफी ऊंच-नीच भरा रहा. इस दौरान मैंने कई चीजे सीखी. मेरे ज़िंदगी के ये 23 साल सबसे बेहतरीन साल थे. सभी सफर की तरह इस सफर का भी अंत आना ही था. और आज वो दिन है. आज मैं अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट के सभी फॉर्मैट से संन्यास लेती हूं.
ये भी पढ़ें:
IND vs SA सीरीज: सीरीज का पहला मैच कल, इन खिलाड़ियों को मिल सकती है टीम में जगह
सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड मिताली के नाम दर्ज
बता दें कि मिताली के नाम वन-डे क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड दर्ज है. उनकी कप्तानी ने भारतीय टीम ने सबसे ज्यादा मैच जीते हैं. उन्होंने भारत के लिए सबसे ज्यादा समय तक कप्तानी की है. उन्होंने 155 वनडे मैच में कप्तानी की, जिसमें 89 में उन्हें जीत और 63 में हार मिली. मिताली 150 से अधिक वनडे मैचों में कप्तानी करने वाली दुनिया की इकलौती कप्तान हैं.
4+