आईपीएल 2022: प्लेऑफ में पहुंचने की दिल्ली की टूटी उम्मीद, प्लेऑफ में भिड़ेंगी ये चार टीमें
.jpeg)
.jpeg)
टीएनपी डेस्क(TNP DESK): आईपीएल 2022 के प्लेऑफ के लिए चारों टीम मिल चुकी है. बीते दिन दिल्ली और मुंबई के बीच मैच दिल्ली और आरसीबी के लिए निर्णायक मैच था. मगर, दिल्ली की हार के बाद आरसीबी ने प्लेऑफ में जगह बना ली. इस बाद प्लेऑफ में दो क्वालीफायर होने हैं, इसमें पहले क्वालीफायर में गुजरात टाइटंस का मुकाबला राजस्थान रॉयल्स से तो दूसरे क्वालीफायर में लखनऊ जिएंट्स का मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू से होगा.
मुंबई ने दिल्ली को 5 विकेट से दी शिकस्त
बता दें कि मुंबई ने दिल्ली को 5 विकेट से हरा कर दिल्ली की प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीद तोड़ दी. पहले बल्लेबाजी करते हुए दिल्ली की टीम ने 159 रन बनाए और मुंबई के सामने 160 रनों का लक्ष्य रखा, जिसे 20 वें ओवर में मुंबई ने 5 विकेट खोकर हासिल कर लिया.
4+