IND vs SL सीरीज: रवींद्र जडेजा ने खेली 175 रनों की पारी, भारत अपनी पहली पारी 574 रनों पर की घोषित


टीएनपी डेस्क(TNP DESK): भारत और श्रीलंका के बीच पहले टेस्ट में रवींद्र जडेजा ने अपने करियर का दूसरा टेस्ट शतक लगाया है. जडेजा ने नाबाद 175 रनों की पारी खेली. उनकी इस पारी की बदौलत भारत ने अपनी पारी 574 रनों पर घोषित कर दी. जडेजा की ये अब तक की सबसे सर्वश्रेष्ठ पारी है. वहीं पहले दिन श्रीलंकाई गेंदबाजों ने भारतीय टीम को शुरुआती झटके दिए. इसके बाद ऋषभ पंत ने पारी को संभाला और 96 रन की पारी खेली. भारत के 6 विकेट 332 रन पर ही गिर चुके थे. इसके बाद रवींद्र जडेजा और रविचन्द्र अश्विन ने पारी को संभाला. दोनों के बीच 130 रनों की साझेदारी हुई. अश्विन 61 रन बनाकर पवेलियन लौटे. इसके बाद जडेजा का साथ मोहम्मद शामी ने दिया. शामी एक छोर पर डटे रहे और एक छोर से जडेजा रन बनाते रहे.
श्रीलंका की ओर से सुरंगा लकमल, विश्वा फेमान् और लसिथ एंबुलदेनिया ने 2-2 विकेट लिए. वहीं लाहिरु कुमारा को एक विकेट मिला. वहीं श्रीलंका की पारी की शुरुआत हो चुकी है. खबर लिखे जाने तक श्रीलंका का स्कोर बिना किसी विकेट के नुकसान पर 22 रन हो चुके हैं.
4+