IND vs WI सीरीज: टॉस जीतकर भारत का बल्लेबाजी का फैसला, कोहली और रोहित लौटे पवेलियन


टीएनपी डेस्क (TNP DESK) : भारत और वेस्टइंडीज के बीच सीरीज का तीसरा और अंतिम वनडे मुकाबला अहमदाबाद में खेला जा रहा है. भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है. भारत ने इस मुकाबले के लिए टीम में 3 बदलाव किया है. कोरोना से ठीक होने के बाद शिखर धवन इस मैच में ओपनिंग करने उतरे हैं. खबर लिखे जाने तक भारतीय टीम का स्कोर 2 विकेट के नुकसान पर 42 रन हो चुका है. कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली पवेलियन लौट चुके हैं.
लंबे समय बाद कुलदीप यादव हुए टीम में शामिल
धवन के अलावा श्रेयस अय्यर और कुलदीप यादव को भी टीम में जगह मिली है. कुलदीप यादव लंबे समय बाद टीम का हिस्सा बने हैं. इन तीनों खिलाड़ियों को केएल राहुल, दीपक हुड्डा और यजुवेंद्र चहल कई जगह टीम में शामिल किया गया है. रोहित शर्मा की अगुवाई में भारतीय टीम ने इस सीरीज का पहला मुकाबला 6 विकेट से और दूसरा मैच 44 रन से जीता था. अब भारतीय टीम की निगाहें क्लीन स्वीप पर हैं.
4+