द0 अफ्रीका दौरे से रोहित शर्मा बाहर, केएल राहुल को भारतीय टीम की कमान


टीएनपी डेस्क(TNP DESK): साउथ अफ्रीका दौरे पर भारतीय फैंस के लिए बुरी खबर है. वन डे सीरीज से ठीक पहले रोहित शर्मा चोट के कारण दौरे से बाहर हो गए हैं. उनकी जगह टीम की कमान भारतीय सलामी बल्लेबाज केएल राहुल को दी गई है. इसके साथ ही जसप्रीत बुमराह को उपकप्तान बनाया गया है. बीसीसीआई के चीफ सिलेक्टर चेतन शर्मा ने इसकी जानकारी दी. रोहित शर्मा चोट के कारण ही दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज में भी नहीं खेल पाए थे. लंबे समय के बाद रविचंद्रन अश्विन भी इस सीरीज से वनडे क्रिकेट में वापसी कर रहे हैं. साउथ अफ्रीका दौरे पर भारतीय वनडे टीम में केएल राहुल(कप्तान), शिखर धवन, रितुराज गायकवाड़, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, वेंकटेश अय्यर, ऋषभ पंत (विकेट कीपर), ईशान किशन, यजुवेंद्र चहल, आर अश्विन, वाशिंगटन सुंदर, जसप्रीत बुमराह (उपकप्तान), भुवनेश्वर कुमार, दीपक चहर, प्रसिद्ध कृष्णा, शार्दूल ठाकुर, मोहम्मद सिराज शामिल हैं.
4+