भारत-न्यूज़ीलैंड सीरीज : मयंक की शतकीय पारी ने भारत की पारी को संभाला, एजाज ने 6 खिलाड़ियों को दिखाया पवेलियन का रास्ता


टीएनपी डेस्क (TNP DESK) : भारत और न्यूज़ीलैंड के बीच खेले जा रहे दूसरे टेस्ट का पहला दिन न्यूज़ीलैंड के गेंदबाजों के नाम रहा. पहले दिन के खेल खत्म होने तक भारत का स्कोर 4 विकेट के नुकसान पर 221 रन था. पहले दिन ही न्यूज़ीलैंड के गेंदबाज एजाज पटेल ने 4 भारतीय बल्लेबाजों को पवेलियन का रास्ता दिखाया. टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत थोड़ी ठीक रही और पहले विकेट के लिए शुभमन गिल और मयंक अग्रवाल ने 80 रनों की साझेदारी की. शुभमन गिल ने 44 रन बनाकर आउट हुए. इसके बाद तो विकेट गिरने का सिलसिला रुका ही नहीं. विराट कोहली और चेतेश्वर पुजारा बिना खाता खोले ही वापस लौट गए. पिछले मैच के हीरो रहे श्रेयस अय्यर भी मात्र 18 रन बनाकर चलते बने. एक तरफ विकेट गिर रहा था तो दूसरी ओर मयंक अग्रवाल क्रीज पर टिके हुए थे. मयंक अग्रवाल ने इस मैच में शतक लगाया. पहले दिन के खेल खत्म होने तक मयंक अग्रवाल 120 रन बनाकर क्रीज पर डटे हुए थे.
दूसरे दिन का खेल शुरू होते ही भारत के दो और बल्लेबाज पवेलियन लौट चुके हैं. ऋद्धिमान साहा 27 रन तो अश्विन बिना कोई रन बनाए ही एजाज पटेल का शिकार बने. एजाज पटेल ने भारत के सभी 6 खिलाड़ियों को आउट किया है. खबर लिखे जाने तक भारत का स्कोर 6 विकेट पर 261 रन हो चुके हैं. मयंक अग्रवाल 136 रन बनाकर अब भी क्रीज पर डटे हुए हैं. वहीं अक्षर पटेल 22 रन बनाकर उनका साथ दे रहे हैं.
4+